बस्तर संभाग

माईक्रोसाॅफ्ट डिजी सक्षम रोजगार प्रशिक्षण हेतु 21 फरवरी तक आवेदन आमंत्रित . . .

कांकेर/बस्तर मित्र।

माईक्रोसाॅफ्ट डिजी सक्षम रोजगार योजना के तहत् निःशुल्क रोजगार प्रशिक्षण के लिए जिले के इच्छुक आवेदक 21 फरवरी तक जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र कांकेर में आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं या नेशनल कैरियर सर्विस पोर्टल www.ncs.gov.in पर ऑनलाईन आवेदन किया जा सकता है। जिला रोजगार अधिकारी बी.आर. ठाकुर ने जानकारी दी है कि नेशनल कैरियर सर्विस पोर्टल पर माईक्रोसाॅफ्ट द्वारा पंजीकृत नौकरी चाहने वालों के लिए निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जायेगा।

प्रशिक्षण कार्यक्रम माईक्रोसाॅफ्ट एक्सेल ऑफिस स्पेशलिस्ट और एमटीए टेक्नोलाॅजी एसोसिएट के माध्यम से दिया जायेगा। इसके लिए शैक्षणिक योग्यता 12वीं उत्तीर्ण होना चाहिए, जिनकी आयु 18 वर्ष से अधिक हो। पाठ्यक्रम लेने के लिए आवेदक को एनसीएस उपयोगकर्ता, नाम और पासवर्ड का उपयोग करके पंजीकरण लाॅगिन करना होगा। अधिक जानकारी के लिए ऑनलाईन पंजीकरण हेतु माॅडल कैरियर सेंटर जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र कांकेर में कार्यालयीन समय में उपस्थित होकर या मोबाईल नंबर 87702-08827 से संपर्क किया जा सकता है।




About author

Mannu Ram Kawde

पत्रकारिता के लिए समर्पित . .



0 Comments


Leave a Reply

Scroll to Top