भारत

केरल में कोरोना से कोहराम, सरकार ने किया रविवार को लॉकडाउन का ऐलान . . .

केरल में कोरोना वायरस की दूसरी लहर लगातार कहर बरपा रही है. कोरोना की कहर को देखते हुए केरल सरकार ने रविवार को लॉकडाउन लगाने का ऐलान किया है. राज्य सरकार की ओर से जारी की गई गाइडलाइन के मुताबिक शनिवार रात 10 बजे से सोमवार सुबह 8 बजे तक लॉकडाउन के नियम लागू रहेंगे. माना जा रहा है कि संडे लॉकडाउन के इस फैसले से राज्य में कोरोना के संक्रमण की चेन टूटेगी.

केंद्र सरकार के आंकड़ों के मुताबिक, केरल में कोरोना संक्रमण पॉजिटिविटी रेट 20% के लगभग है और केसेज रोज 30 हजार से ज्‍यादा. गुरुवार को भी वहां 30,007 नए मामले दर्ज किए गए थे. इससे पहले बुधवार को केरल से 31,445 नए मामले सामने आए थे. शुक्रवार को जारी आंकड़ों के हिसाब से, देश के नए केसेज में केरल की हिस्‍सेदारी 67% से ज्‍यादा है.

किस जिले में संक्रमण के कितने मामले?

केरल सरकार के मुताबिक, एर्नाकुलम में कोविड-19 के सर्वाधिक 3,872 नए मरीज सामने आए. इसके बाद कोझिकोड में 3,461, त्रिशूर में 3,157, मलप्पुरम में 2,985, कोल्लम में 2,619, पलक्कड़ में 2,261, तिरुवनंतपुरम में 1,996, कोट्टायम में 1,992, कन्नूर में 1,939, अलप्पुझा में 1,741,पठानमथिट्टा में 1,380, वायनाड में 1,161 और इडुक्की में कोरोना वायरस संक्रमण के 900 नए मामले सामने आए हैं. राज्य के विभिन्न जिलों में फिलहाल 4,87,246 लोगों को निगरानी में रखा गया है. इनमें से 27,425 लोग अस्पतालों में हैं.

क्या हैं पूरे देश के हालात?

बात अगर पूरे देश की जाए तो बीते एक दिन में कोरोना वायरस के कुल 46 हजार 164 नए केस दर्ज किए गए हैं जो पिछले दिन की तुलना में 22.7 फीसदी ज्यादा हैं. कोरोना संक्रमण के लिहाज से केरल सबसे बड़ी टेंशन बना हुआ है. राहत की बात यह है कि दैनिक संक्रमण दर लगातार 31 दिनों से 3 फीसदी से नीचे बरकरार है. वहीं अब तक देश में कोरोना वैक्सीन की 60.38 करोड़ डोज लगाई जा चुकी हैं.




About author

PANKAJ BAGCHI

मेरे शब्द कलम-स्याही से नहीं, आत्मा की आग-पानी से भलखे जाते हैं.



0 Comments


Leave a Reply

Scroll to Top