बस्तर मित्र न्यूज।
नगरपालिका परिषद कांकेर के सभी 21 वार्डों में पिछड़ा वर्ग तथा आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों का सर्वेक्षण, डाटा संग्रहण का कार्य का विस्तृत विवरण कार्यालयीन नोटिस बोर्ड में चस्पा किया गया है। यदि नगरपालिका परिषद के किसी भी व्यक्ति को नाम जोड़ने, हटाने या किसी भी प्रकार की आपत्ति होने पर 25 फरवरी तक कार्यालय नगरपालिका परिषद कांकेर के कक्ष क्रमांक-02 में उपस्थित होकर दावा आपत्ति दर्ज करा सकते हैं, उक्त तिथि के पश्चात कोई भी दावा आपत्ति स्वीकार नहीं किया जायेगा।