बस्तर मित्र/कांकेर।
कोरर पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि भैसाकन्हार बाजार लाड़ी में मोमबत्ती के उजाले में कुछ लोग ताश के 52 पत्ती में रुपये पैसे का दांव लगाकर हारजीत का जुआ खेल रहे है। पुलिस ने मौके पर जाकर कार्रवाई की और पांच लोगों को जुआ खेलते पकड़ा।
पुलिस पार्टी को घेराबंदी करते देख कुछ लोग अंधेरे का सहारा लेकर भागने में सफल हो गए मौके पर सतीश कुमार सतनामी उम्र 32 वर्ष ग्राम बोडरा थाना गुरूर जिला बालोद, रोशन भुआर्य उम्र 35 वर्ष ग्राम बैजनपुरी, संजय कुमार यदु उम्र 31 वर्ष ग्राम बैजनपुरी, मुकेश बरसे उम्र 32 वर्ष ग्राम भैसाकन्हार, मुकुंद उइके उम्र 23 वर्ष साकिन भैसाकन्हार थाना कोरर को पकड़ने में सफलता मिली। इनके पास से कुल 1900 एवं तास के 52 पत्ती जप्ती कर धारा 13 जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।
उल्लेखनीय है कि जिले में लगातार अवैध कार्य करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। साथ मुखबिरों को भी सक्रिय कर दिया है, जिससे इन पर लगाम लगा सके। और उन पर कार्रवाई कर सके।