बस्तर संभाग

अनुविभागीय अधिकारी भानुप्रतापपुर जितेंद्र यादव द्वारा, परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम . . .

कांकेर/बस्तर मित्र।

छत्तीसगढ़ में ऑफलाइन होंगी बोर्ड की परीक्षाएं, 12वीं की 2 व 10वीं की 3 मार्च से परीक्षा, बोर्ड परीक्षा को देखते हुए अनुविभागीय अधिकारी भानुप्रतापपुर जितेंद्र यादव द्वारा सतत प्रयास से विकासखंड के सुदूर अंचलों के विद्यालयों में इन दिनों पहुंचकर बच्चों के परीक्षाओं के प्रति मन में डर को आत्मविश्वास में परिवर्तित किया जा रहा है। इसी कड़ी में शुक्रवार को परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम के तहत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हाटकर्रा पहुंचे, जहां विद्यालय छात्र-छात्राओं के मनोबल को बढ़ाते हुए पढ़ाई जीवन की एक सरल कला है, इस पर चर्चा की गई। जिसमें पास के विद्यालय शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बारवी के बच्चों ने भी अपनी सहभागिता निभाई।

वर्तमान में कोविड-19 की स्थिति निर्मित होने के कारण छात्र-छात्राओं के द्वारा कुछ विषयों को लेकर मन में संशय बना हुआ है जिसका हौसला बढ़ाने के लिए अनुविभागीय अधिकारी द्वारा हाटकर्रा व बारवी विद्यालय के छात्र.छात्राओं को समय का सदुपयोगए मेहनत से जीत हासिल करना, पाठ्यक्रमों को सरलता से समझना, दैनिक दिनचर्या बनाना, पढ़ाई के प्रति ईमानदारी एवं दायित्व को समझना, लक्ष्य का निर्धारण कर दृढ़ निश्चय करना इन विषयों पर चर्चा करते हुए छात्र-छात्राओं के भविष्य को उज्ज्वल बनाने का प्रयास किया।

जिसमें छात्र-छात्राओं द्वारा इस प्रकार के चर्चाओं पर विशेष लाभ प्राप्त करते हुए बोर्ड परीक्षा के प्रति अपने मन में व्याप्त भय को उत्साह में बदलने का प्रयास किया गया। इस चर्चा के लिए सभी ने अनुविभागीय अधिकारी को धन्यवाद दिया। इस कार्यक्रम में जनपद सीईओ जितेंद्र बारले, जेएल साहू प्राचार्य हाटकर्रा, टीआर ठाकुर प्राचार्य मुंगवाल, एसएस कोमरे प्राचार्य चीचगांव, पोषक नवेंद्र प्राचार्य बारवी, जेआर पुजारी, नरेश कुमार अंधारे, प्रफुल्ल कुमार साहू, नादि कुमार साव, जीवन लाल यादव, नीरज धुर्वे, सुरेश नागवंशी, विवेक सहारे, उमेश कुमार, गीतेश्वर साहू विद्यालय कि शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे।




About author

LAXMI JURRI

पत्रकारिता के लिए समर्पित...



0 Comments


Leave a Reply

Scroll to Top