कांकेर/बस्तर मित्र।
ग्राम चारगांव में सीमा सुरक्षा बल द्वारा सिविक एक्शन कार्यक्रम तथा मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया। सीमा सुरक्षा बल की 81वीं वाहिनी द्वारा इस कार्यक्रम का आयोजन करवाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत रोहिताशव मीणा कमांडेंट की उपस्थिति में ग्राम चरगांव की सबसे बुजुर्ग महिला इतवारी बाई और गायता विष्णु कुलदीप द्वारा विधिपूर्वक फीता रस्म के साथ की गई।
इस कार्यक्रम में थाना सिकसोड क्षेत्र की पांच ग्राम पंचायत के 14 गांवों से लगभग 722 लोगों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम की शुरुआत में स्कूल के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान गांवों के जरूरतमंद तथा गरीब ग्रामीणों को सामान वितरण किया गया। जिसमें महिलाओं और आंगनबाड़ी समूह को साड़ी, चप्पल, मच्छरदानी, दरी, घरेलू उपयोग के बर्तन जिसमे प्लेट, गिलास, कटोरी, चम्मच आदि दिया गया।
स्कूल जाने वाले बच्चों और स्पोर्ट्स क्लब वाले बच्चों को स्कूल बैग, नोट बुक, स्टेशनरी आइटम्स, फुटबाल, वालीबाल, वालीबाल नेट आदि सामान वितरित किया और खेती करने वाले तथा गांव के व्यक्तियों को ब्लैंकेट, चप्पल, दरी, छाता, गमछा, लुंगी, सिंटेक्स 500 लीटर, लोही तथा फड़वा आदि वितरित किया। इसके साथ साथ गांव के बीमार व्यक्तियों के लिए मेडिकल कैंप के तहत निशुल्क दवाईया वितरित की जिसमें 264 पुरुष 38 महिला 302 जन लाभान्वित हुए।
इसके आलावा सीमा सुरक्षा बल निरंतर दैनिक ड्यूटी के दौरान भी आसपास के गांवों के लोगों के सहयोग के लिए सदैव तत्पर रहती है। कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले सभी ग्रामीणों के लिए दोपहर का भोजन की व्यवस्था की गई थी। कार्यक्रम में रोहिताशव मीणा कमांडेंट, प्रशांत मिंज द्वितीय कमान अधिकारी, डा. लिटीन बिस्वास, सुशीराम उसेंडी सरपंच चारगांव, सुकाल सिंह नाररेती सरपंच कड़मे, भंजाम सिंह उइके सरपंच पोरोंदी, राजमान मंडावी सरपंच छोटेबेटियां, गायता विशनु कुलदीप, सियाराम रामटाके उपसरपंच, डा. दीपक साहू, डा. पलस शर्मा, अमर सिदार, सब इंस्पेक्टर मनोहर सिन्हा, इंस्पेक्टर सुखदेव यादव, श्रीकांत मिश्रा, जायसवाल निको मेटाबोदली, अमित कश्यप उपस्थित थे। इस कार्यक्रम में लगभग 722 व्यक्ति लाभान्वित हुए।