बस्तर मित्र/दुर्गूकोंदल।
जनपद पंचायत दुर्गूकोंदल में इंजीनियर के अभाव में निर्माण कार्य प्रभावित हो रहा है। यहां शासन से स्वीकृत निर्माण कार्यों का समय पर लेआउट भी नहीं दिया जा रहा है। साथ ही निर्माणाधीन कार्यों का निरीक्षण नहीं होने से कार्य भी कछुआ चाल से चल रहा है।
विकासखंड दुर्गूकोंदल के ग्राम पंचायतों के सरपंच निर्माण कार्य को जल्द पूरा करना चाहते हैं, लेकिन निर्माणाधीन भवन, पुलिया व अन्य कार्यों की मानिटिरिंग करने इंजीनियर नहीं होने से निर्माण कार्य धीमी हो गई है। वहीं स्वीकृत कार्यों का जल्द लेआऊट भी नहीं दिया जा रहा, जिससे विकासखंड दुर्गूकोंदल के सरपंच सचिव परेशान हैं। सरपंच छेरकू तुलावी ने बताया कि विकासखंड दुर्गूकोंदल में एक ही इंजीनियर पदस्थ है, और विकासखंड में 44 ग्राम पंचायत हैं। ऐसी स्थिति में सभी ग्राम पंचायत में निर्माण कार्यों का निरीक्षण करना, लेआउट देना संभव नहीं है। जिससे विकास कार्य धीमी हो जाती है। सरपंच खुटगांव सगनी तुलावी ने बताया कि खुटगांव पंचायत में पांच नए कार्य स्वीकृत हैं, लेकिन पांच महीने बाद भी इंजीनियर लेआउट देने नहीं आ रहे हैं। विकासखंड दुर्गूकोंदल से सटे हुए ग्राम पंचायत में लेआऊट देने के लिए पांच माह से जनपद पंचायत के इंजीनियर से संपर्क कर चुकी हूं, फिर भी लेआउट देने नहीं आ रहे हैं, जिससे मैं परेशान हूं। इन्होंने जनपद पंचायत और जिला प्रशासन से मांग की है कि दुर्गूकोंदल में एक ही इंजीनियर के भरोसे निर्माण पूरा करना संभव नहीं है। इसलिए जल्द विकासखंड में दो इंजीनियर की पदस्थापना की जाए ताकि विकासखंड के सभी ग्राम पंचायतों में स्वीकृत कार्यों की निर्माण कार्य तेजी से हो सके।