बस्तर संभाग

चिकित्सा महाविद्यालय में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों का नया अध्याय शुरू-कलेक्टर चन्दन कुमार . . .

बस्तर मित्र न्यूज।

चिकित्सा महाविद्यालय कांकेर का विधिवत प्रारंभ हो गया, इसका संचालन नांदनमारा के जीएनएम ट्रेनिंग सेंटर के नव निर्मित भवन से किया जा रहा है। केन्द्र सरकार द्वारा कांकेर में चिकित्सा महाविद्यालय प्रारंभ करने की स्वीकृति 20 मार्च 2020 को प्राप्त हुई थी तथा इस महाविद्यालय के लिए 125 सीट आबंटित किये गये हैं, प्रथम बैच में 77 विद्यार्थियों के द्वारा प्रवेश भी लिया जा चुका है, जिसकी पढ़ाई आज से शुरू हो गई है।

चिकित्सा महाविद्यालय के शुभारंभ अवसर पर नवप्रवेशित विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए संसदीय सचिव एवं कांकेर विधायक शिशुपाल शोरी ने कहा कि मेडिकल कॉलेज केवल भवन एवं विद्यार्थियों का समूह भर नहीं है, बल्कि यह पूरा क्षेत्र के लिए आशा की किरण है।

बस्तर संभाग में स्वास्थ्य एवं शिक्षा के क्षेत्र में कार्य करने की बहुत संभावनाएं हैं। कांकेर में मेडिकल कॉलेज शुरू हो जाने से लोगों की उम्मीद बढ़ी है। क्षेत्र में उत्साह का वातावरण है, आप सभी इस महाविद्यालय में पढ़ाई कर श्रेष्ठ डॉक्टर बनकर मानव सेवा करें, दीन-दुखियों के प्रति सेवा का भाव रखें। उन्होंने कहा कि ज्ञानी होने के साथ-साथ जिसका व्यवहार भी अच्छा होता है, वही डॉक्टर सफल होता है। यह महाविद्यालय नया है, किन्तु यहां अच्छा टीम है। सबमें उत्साह है, यहां अच्छे से अच्छा सुविधा देने का प्रयास किया गया है, जो कमियां होंगी । यह महाविद्यालय नया है, किन्तु यहां अच्छा टीम है। सबमें उत्साह है, यहां अच्छे से अच्छा सुविधा देने का प्रयास किया गया है, जो कमियां होंगी उसे भी पूरा किया जायेगा। आप इस चिकित्सा महाविद्यालय के लिए जुनियर भी हैं और सीनियर भी हैं। आप इसका रोल मॉडल बनें ताकि आने वाला बैच आपको याद रखे।

कलेक्टर चन्दन कुमार ने कहा कि मेडिकल कॉलेज का सफर चुनौतीपूर्ण रहा है। छत्तीसगढ़ राज्य के 03 जिलों में मेडिकल कॉलेज स्वीकृत हुआ था, जिसमें से केवल कांकेर जिले को ही 20 अक्टूबर 2021 को मेडिकल कॉलेज प्रारंभ करने की अनुमति मिली। अनुमति मिलने के बाद हमारी जिम्मेदारी और बढ़ गई। इस कॉलेज में प्रवेश लेने वाले बच्चों को कोई कमी नहीं होना चाहिए, इस दिशा में हमनें काम किया। मेडिकल कॉलेज के प्रथम वर्ष में जो उपकरण चाहिए, वे सभी उपकरण यहां उपलब्ध कराये गये हैं, यहां प्रवेश लेने वाले बच्चों का नया अध्याय शुरू हुआ है, इसका प्रभाव पूरा जीवनकाल में रहेगा।

मेडिकल कॉलेज केवल पढ़ने और डॉक्टर बनने के लिए ही नहीं है, बल्कि व्यक्तित्व के संपूर्ण विकास के लिए है। पढ़ाई आपकी पहचान है लेकिन आपके व्यक्तित्व को संवारने का काम आपके स्वभाव से होता है। इस महाविद्यालय का आप प्रथम बैच है, आप जो संस्कृति देंगे, वही आपके बाद आने वाले विद्यार्थी अपनायेंगे। आप गर्व से कह सकते हैं कि हम कांकेर कॉलेज में प्रथम बैच के विद्यार्थी हैं, आप इस कॉलेज को बहुत कुछ दे सकते हैं, आप अपनी भूमिका सुनिश्चित करें। इस कॉलेज के डीन एवं फैकल्टी डॉक्टर बहुत अच्छे हैं, यह कॉलेज बहुत उन्नति करेगा, आप इस कॉलेज के ब्रांड एम्बेस्टर हैं। आप अपने व्यक्तित्व के सर्वांगीण विकास के लिए खुशी मन से पढ़ाई करें और एक अच्छे डॉक्टर बनकर सेवा भाव के साथ मरीजों का ईलाज करें।

चिकित्सा महाविद्यालय कांकेर के डीन डॉ. एम.एल. गर्ग ने कहा कि 20 मार्च 2020 को केन्द्र सरकार द्वारा मेडिकल कॉलेज कांकेर की स्वीकृति मिली थी, उसके बाद इसे प्रांरभ करने के लिए प्लानिंग बनाया गया। वर्तमान में इस कॉलेज का संचालन जीएनएम ट्रेनिंग सेंटर नांदनमारा के नवनिर्मित भवन से किया जा रहा है तथा चिकित्सा महाविद्यालय के लिए ग्राम तेलगरा में जमीन का चिन्हांकन किया गया है। उन्होंने कहा कि जिले के कलेक्टर श्री चन्दन कुमार, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जे.एल. उईके और सिविल सर्जन डॉ. आर.सी. ठाकुर का मार्गदर्शन एवं पूरा-पूरा सहयोग मिलता रहा है। नवप्रवेशित विद्यार्थियों को कक्षा में नियमित रूप से उपस्थित रहने के लिए समझाईश देते हुए उन्होंने कहा कि यहां पूरी क्षमता के साथ अध्यापन कराया जायेगा, विद्यार्थी कभी अनुपस्थित न रहें। प्रथम बैच में ही आपको जिला चिकित्सालय भी भेजा जायेगा तथा वहां व्यवहारिक ज्ञान की शिक्षा दी जायेगी। उन्होंने कहा कि चिकित्सा महाविद्यालय में पर्याप्त सुविधा मुहैया कराई गई है, वातानुकुलित लेक्चर हॉल, सेंट्रल लाईब्रेरी, ई-लाईब्रेरी, आधुनिकतम चिकित्सा उपकरण, सम-सामयिक पत्र-पत्रिकाएं, बालक-बालिकाओं के लिए कॉमन रूम एवं छात्रावास, कैंटीन, मैंस इत्यादि की व्यवस्था एवं सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है।

संसदीय सचिव एवं स्थानीय विधायक शिशुपाल शोरी, कलेक्टर चन्दन कुमार, नगरपालिका परिषद कांकेर के अध्यक्ष श्रीमती सरोज जितेन्द्र ठाकुर, महाविद्यालय के डीन डॉ. एम.एल. गर्ग, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जे.एल. उईके और सिविल सर्जन डॉ. आर.सी. ठाकुर एवं नांदनमारा के सरपंच श्रीमती पुष्पा मण्डावी, जनकनंदन कश्यप, जनपद सीईओ कांकेर अश्वनी यादव, सुनील गोस्वामी, सोमेश सोनी ने नवप्रवेशित विद्यार्थियों को पुष्प भेंटकर स्वागत किया एवं अपनी शुभकामनाएं दी। आभार प्रदर्शन मनीष पर्ते द्वारा किया गया।




About author

Mannu Ram Kawde

पत्रकारिता के लिए समर्पित . .



0 Comments


Leave a Reply

Scroll to Top