बस्तर मित्र/कांकेर।
जिले के किसानों की मांग अनुसार उर्वरकों की आपूर्ति निर्धारित दर पर कराने हेतु बीज, उर्वरक, कीटनाशी औषधियों के गुण नियंत्रण, प्रतिदर्श लेने एवं विक्रय इकाईयों के आकस्मिक निरीक्षण एवं उपरोक्त आदानों के प्रदाय, भण्डारण के संबंध में प्राप्त शिकायतों पर तत्काल कार्यवाही एवं गुण नियंत्रण हेतु जिला स्तरीय दल गठित किया गया है।
जिसमें सहायक संचालक कृषि सूरज कुमार पंसारी को नोडल एवं जितेन्द्र कोमरा को सहायक नोडल अधिकारी बनाया गया है। इसी प्रकार वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी हरीश नेताम, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी आर.के. सुमन और विवेक साहू को दल के सदस्य बनाया गया है। गठित दल जिला नियंत्रण कक्ष को प्राप्त शिकायतों पर तत्काल कार्यवाही करते हुए उप संचालक कृषि कांकेर को अवगत करायेंगे।