बस्तर मित्र/कांकेर
अंतागढ़ से करीब 6 किमी दूर ग्राम पोंडगांव में बीते 20 दिनों से नल जल योजना बंद पड़ी है, वजह है बिजली विभाग द्वारा नल जल योजना को संचालित करने के लिए दी गई बिजली को काट दिया जाना है। ग्राम पंचायत पोंडगांव द्वारा करीब 97 हजार बिजली बिल विभाग में जमा नहीं किया गया था, इसी वजह से नल जल योजना को दी जाने वाली बिजली का कनेक्शन विभाग ने काट दिया। सभी ग्रामीण एकत्रित होकर जनपद पंचायत के सामने आकर बैठ गए। उन्होंने मांग की कि जब तक नल जल योजना द्वारा पुनः पानी शुरू नहीं कराया जाएगा वह जनपद पंचायत के बरामदे में ही बैठे रहेंगे।
ग्राम पोंडगांव के समाजसेवी गुप्तेश्वर उसेंडी का कहना है की ग्रामीणों द्वारा दो सौ रुपये प्रति माह नल जल कनेक्शन हेतु दिया जाता है किंतु पिछले पंचायत कार्यकाल में जो बकाया राशि थी उसका भुगतान नहीं किया गया है, जिसकी वजह से बिजली विभाग द्वारा कनेक्शन काट दिया गया है। ग्रामीणों को इस बात की जानकारी नहीं थी कि पिछली राशि बकाया है। उन्होंने बताया कि ग्रामीणों द्वारा 22000 रुपये जमा किया गया है, जिसे लेकर बिजली विभाग नल जल योजना में बिजली कनेक्शन जोड़ दें ताकि ग्रामीणों को होने वाली परेशानी से बचाया जा सके।
जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आरपी साहू द्वारा इस विषय में तत्काल संज्ञान लेते हुए बिजली विभाग के मुख्य कार्यपालन अभियंता डीआर उर्वशा से बात की व ग्राम पोंडगांव में नल जल योजना मे दी जाने वाले बिजली को पुनः जोड़ने के लिए निवेदन किया व ग्रामीणों द्वारा जमा 22000 रुपये जमा कर बाकी बकाया राशि पंचायत के माध्यम से दिलवाने का आश्वासन दिया। इस आश्वासन के बाद बिजली विभाग के अधिकारियों की तत्परता से ग्राम पोंडगांव में नल जल योजना में काटी गई बिजली पुनः जोड़ी गई। संतुष्ट ग्रामीणों ने जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अभियंता का आभार किया जिनकी तत्परता से पानी की व्यवस्ता पुनः उन्हें मिलने लगी।