कांकेर/बस्तर मित्र।
आजादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर जिला रोजगार कार्यालय कांकेर में 17 फरवरी को प्रातः 11 बजे से सायं 03 बजे तक प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जायेगा, जिसमें निजी क्षेत्र के नियोजकों द्वारा मैकेनिक, हेल्पर, भृत्य, रिलेशनशिप ऑफिसर, सीनियर रिलेशनशिप ऑफिसर, ब्रांच मैनेजर एवं ब्युटीशियन के पदों पर भर्ती की जायेगी।
इच्छुक आवेदक अपना सम्पूर्ण बायोडाटा के साथ उक्त प्लेसमेंट कैम्प में उपस्थित होकर कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं। प्राप्त आवेदन पत्रों के आधार पर नियोक्ता द्वारा प्राथमिक चयन कर साक्षात्कार लिया जायेगा, जिसकी सूचना दूरभाष के माध्यम से आवेदक को दिया जावेगा।