स्वास्थय

कोरोना के बाद यदि दिखाई देते हैं ये लक्षण तो तुरंत करें डॉक्टर से संपर्क . . .

कोरोना वायरस को लेकर एक नई रिसर्च में सामने आया है कि इससे ठीक हुए लोगों को यदि सांस संबंधी तकलीफ होती है तो इसे हल्के में न लें। वॉशिंगटन यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ मेडिसिन के वैज्ञानिकों के मुताबिक कोरोना वायरस फेफड़ों को नुकसान पहुंचा सकता है और वायरस का संक्रमण खत्म होने के बाद भी इससे उबर चुके व्यक्ति को सांस की तकलीफ लंबी खिंच सकती है, जो आगे चलकर एक गंभीर बीमारी का रूप भी ले सकती है।

अमर उजाला अखबार में छपी रिपोर्ट के मुताबिक अपनी रिसर्च में वैज्ञानिकों का कहना है कि कोरोना की रिपोर्ट निगेटिव होने के बाद कुछ लोगों को सांस फूलना, लगातार खांसी आती है। ऐसे में तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें। वैज्ञानिकों का दावा है कि कोरोना के बाद फेफड़ों से जुड़ी दिक्कतें गंभीर और लंबी चलने वाली बीमारी का संकेत है।

गंभीर बीमारी का संकेत

वॉशिंगटन यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों का कहना है कि कोरोना से दुनिया में करोड़ों लोग ठीक हुए हैं, लेकिन लोग ठीक होने के बाद समझ रहे हैं कि हमें कुछ नहीं होगा और वो स्वास्थ्य संबंधी तकलीफों पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। जबकि लंबे समय तक चलने वाली सांस की तकलीफ का पता आने वाले कुछ समय या सालों में चलेगा।

अंतिम हल नहीं एंटीबॉडी थेरेपी

स्कूल ऑफ मेडिसिन के प्रमुख रिसर्चर और सेल बायोलॉजी के प्रो. हर्मन सेल्डिन बताते है कि वैक्सीन, एंटीवायरल और एंटीबॉडी थेरेपी ऐसे मामलों में अंतिम हल नहीं है। वहीं एक अन्य शोधकर्ता प्रोण्माइकल जे होल्ट्जमैन भी कुछ इसी तरह का दावा करते हैं। उनका कहना है कि कोरोना से ठीक होने का मतलब पूरी तरह ठीक होना नहीं है।

रिसर्च में क्या दिखा ?

कोरोना संक्रमण के बाद किए गए शोध में ये बात सामने आई है कि इंफेक्शन के ठीक होने के बाद फेफड़ों को नुकसान पहुंचता है। चूहों पर किए गए परीक्षण में देखा गया कि संक्रमण के बाद फेफड़े क्षतिग्रस्त होते हैं। देखा गया है कि आईल. 33 प्रोटीन असंतुलन से फेफड़ों में सूजन के साथ कफ बनने लगता है। जो कि लंबी और गंभीर बीमारी का संकेत है।




About author

Kiran Komra

पत्रकारिता के लिए समर्पित



0 Comments


Leave a Reply

Scroll to Top