बस्तर संभाग

जिले के गोबर विक्र्रेताओं को 06 लाख 20 हजार रूपये ऑनलाईन भुगतान . . .

कांकेर/बस्तर मित्र।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज अपने निवास कार्यालय में गोधन न्याय योजना के राशि अंतरण कार्यक्रम के तहत पशुपालक ग्रामीणों, गौठानों से जुड़े महिला समूहों और गौठान समितियों को 10 करोड़ 24 लाख रूपए की राशि ऑनलाइन जारी की, इस राशि में 16 जनवरी से 15 फरवरी तक राज्य के गौठानों में पशुपालक ग्रामीणों, किसानों, भूमिहीनों से गोधन न्याय योजना के तहत क्रय किए गए गोबर के एवज में 5 करोड़ 62 लाख रूपए का भुगतान तथा गौठान समितियों को 1.88 करोड़ और महिला समूहों को 2.75 करोड़ रूपए की लाभांश राशि शामिल है।

कांकेर जिले के 1427 गोबर विक्रेताओं को 06 लाख 20 हजार 35 रूपये की राशि ऑनलाईन भुगतान किया गया है। जिले के गोबर खरीदी करने वाले गौठानो की संख्या 389 है, इन गौठानों में कार्यरत महिला समुहो की संख्या 389 एवं 3890 महिला सदस्य हैं। योजना प्रारंभ से लेकर अब तक कांकेर जिले मे 01 लाख 46 हजार 654 क्विंटल गोबर खरीदीं की गई है, 203 गौठानों में वर्मीकम्पोस्ट का उत्पादन और बिक्री किया जा रहा है।

अब तक 40 हजार क्विंटल वर्मीकम्पोस्ट और सुपरकंम्पोस्ट का उत्पादन किया जाकर 31945 क्विंटल विक्रय किया जा चुका है। कम्पोस्ट खाद की बिक्री से महिला स्व-सहायता समूह को 125 लाख 22 हजार रूपये की आमदनी हुई है। इसी प्रकार गौठान समिति को 178 लाख 25 हजार रूपये और सहकारी समिति को 15 लाख 97 हजार रूपये प्राप्त हुआ है। जिले में 145 स्वावलंबी गौठान और 181 मल्टीएक्टिविटी गौठान हैं। वर्मीकम्पोस्ट के उत्पादन एवं विक्रय में कांकेर जिला बस्तर संभाग में प्रथम और राज्य में तृतीय स्थान पर है।




About author

Mannu Ram Kawde

पत्रकारिता के लिए समर्पित . .



0 Comments


Leave a Reply

Scroll to Top