बस्तर मित्र/जगदलपुर
जिला रोजगार एवं मार्गदर्शन केन्द्र जगदलपुर द्वारा निजी क्षेत्र के रिक्त पदों हेतु प्लेसमेंट कैंप का आयोजन माह मार्च मे किया जाना है। ऐसे इच्छुक नियोजक जो अपने फर्म, संस्था, कार्यालय, दुकान हेतु पदों की पूर्ति प्लसमेंट कैंप के माध्यम से कराना चाहते हैं, वे रिक्तयों की जानकारी कार्यालय प्रवर्तन कक्ष जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र आड़ावाल जगदलपुर को पत्र के माध्यम से या कार्यालय के ई-मेल enforcementcelljdp@gmail.com के माध्यम से जानकारी प्रदाय कर सकते हैं, जिसमें पदवार रिक्तयों की संख्या, वांछित योग्यता अनुभव एवं प्रतिमाह देय वेतन की जानकारी भी दिया जाना आवश्यक है, ताकि प्लसमेंट कैंप हेतु पदानुरूप युवाओं को आकर्षित किया जा सकें।