छत्तीसगढ़

गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू और बालोद एसपी से गाली-गलौज करने वाला कांग्रेस नेता गिरफ्तार . . .

बस्तर मित्र न्यूज।

छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू और बालोद एसपी को गंदी-गंदी गाली देने वाले गालीबाज कांग्रेस नेता ललित साहू को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बालोद जिले के देवरी पुलिस ने आरोपी को राजनांदगांव-डोंगरगढ़ मार्ग में दबोच लिया। आरोपी पुलिस को चकमा देकर राजनांदगांव-डोंगरगढ़ मार्ग पर कार से भाग रहा था। आरोपी को डौंडीलोहारा न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे 14 दिनों की न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

15 फरवरी को लकड़ी से भरे ट्रैक्टर को पिनकापार चौकी क्षेत्र में पुलिस कर्मियों ने जांच के लिए रोका गया था। ट्रैक्टर रोके जाने से नाराज प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव ललित साहू वहां पहुंचा और गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू व बालोद एसपी को गंदी-गंदी गालियां देते हुए दो पुलिस कर्मियों को धमकाया था। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो वायरल हो गया, जिसके बाद देवरी थाने में पुलिस ने धारा 294, 186, 353 के तहत केस दर्ज किया है। बालोद एसपी सदानंद कुमार के निर्देश पर देवरी थाना के अलावा पुरुर, सुरेगांव व पिनकापार पुलिस की सयुंक्त टीम आरोपी की तलाश कर रही थी। आखिरकार पुलिस को सफलता हाथ लगी। आरोपी को राजनांदगांव-डोंगरगढ़ मार्ग में पुलिस ने शाम को दबोच लिया। आरोपी भागने की फिराक में था।

आरोपी ललित साहू ने यह कहा था :-

अपनी राजनीतिक रसूख की सनक में ललित साहू ने सारी मर्यादा को तोड़ते हुए वर्दीधारी पुलिस जवानों के साथ जहां सरेराह गालीगलौज की। उन्होंने यह तक कह दिया कि दम हो तो एसपी को बोल दो गाड़ी को ले जाकर दिखाये। खाकी पर राजनीतिक धमक का रौब दिखाना था तो नेताजी ने अपने ही पार्टी के गृहमंत्री तक को नहीं बख्शा। वीडियो में ललित साहू आवेश में आकर यह भी कहते दिख रहे हैं कि गृहमंत्री में दम नहीं है जो ललित साहू की गाड़ी को रोक ले। पूछना तामृध्वज साहू से वीडियो में बकायदा ललित साहू अपने पद और अपना मोबाइल नंबर पुलिस जवानों को बताकर SP को बता देने की धौंस भी दिया था। वह प्रदेश में खुद की सरकार होने और दोनों को सबक सिखाने की धमकी भी दे रहा था।




About author

LAXMI JURRI

पत्रकारिता के लिए समर्पित...



0 Comments


Leave a Reply

Scroll to Top