बस्तर संभाग

ग्राम कानापोंड़ में विधानसभा उपाध्यक्ष मनोज मंडावी ने किया, सामुदायिक भवनों का भूमिपूजन . . .

बस्तर मित्र/चारामा

विधानसभा उपाध्यक्ष मनोज मंडावी द्वारा ग्राम कानापोंड़ में विधायक निधि से पांच पांच लाख की लागत से बनने वाले आदिवासी समाज सामुदायिक भवन व साहू समाज सामुदायिक भवन का भूमिपूजन व आंगनबाड़ी भवन का लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर मंडावी ने कहा कि मेरे विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत सभी 411 गांव में सामुदायिक भवन रंगमंच और सभी प्रमुख समाजों की मांग पर सामाजिक भवन बनाया गया है। ऐसा कोई समाज नहीं है जिन्होंने सामाजिक भवन की मांग की और वह पूरा नहीं हुआ हो। साथ ही छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार की किसान हितैषी नीतियों के कारण आज गांव में और किसानों में खुशहाली का माहौल है।

भूपेश सरकार की सभी नीति गांव गरीब और किसानों के हित में है और सभी योजनाओं से आम आदमी को सीधे लाभ पहुंच रहा है। ग्रामीणों की मांग पर मंडावी ने सड़कपारा कानापोंड में रंगमंच शेड निर्माण के लिए एक लाख की स्वीकृति प्रदान की। कार्यक्रम को गोसेवा आयोग के सदस्य नरेंद्र यादव ने भी संबोधित किया और उन्होंने वर्तमान विधायक व वर्तमान सरकार और इसके पूर्व के प्रतिनिधि और सरकार की तुलना करते हुए कहा कि जिस गांव में भी जाओ वहां सभी निर्माण कार्य चाहे रंगमंच हो सामुदायिक भवन हो, सामाजिक भवन विधायक मनोज मंडावी की देन है।

विधानसभा क्षेत्र में पुल-पुलिया और सड़क का निर्माण हो रहा है। उन्होंने कहा कि हमारे सरकार के मुखिया भूपेश बघेल खुद एक किसान हैं। गांव में रहते हैं, इसलिए किसानों और गांव की तकलीफ को जानते हैं, इसीलिए छत्तीसगढ़ सरकार की सभी योजनाएं गांव और किसानों को लेकर बनाई गई है। इस कार्यक्रम में गांव के सरपंच विद्या जुर्री, कुबेर सिंह ठाकुर, धर्मेंद्र कुमार साहू, उप सरपंच बलराम साहू, दिनेश साहू, फूलचंद कांगे, ललित नारायण गोटी सरपंच कसावही, परसराम ताराम सरपंच पिपरौद, गिरवर सोरी सरपंच तारसगांव, हिरवेद साहू, महेंद्र नायक, शंभू साहू सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।




About author

LAXMI JURRI

पत्रकारिता के लिए समर्पित...



0 Comments


Leave a Reply

Scroll to Top