छत्तीसगढ़

महंत घांसीदास स्मारक संग्राहालय में तीन दिवसीय राष्ट्रीय शोध संगोष्ठी का आयोजन . . .

बस्तर मित्र न्यूज।

महंत घांसीदास स्मारक संग्राहालय सभागार सिविल लाईन रायपुर में 25 से 27 फरवरी तक ’’गढ़ो का गढ़-छत्तीसगढ़, विषय पर तीन दिवसीय राष्ट्रीय शोध-संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है।

प्राचीन छत्तीसगढ़ में दूर्ग और दुर्गीकरण के परिपेक्ष में इन ऐतिहासिक गढ़ो की भूमिका एवं महत्व को प्रकाश मे लाने के उद्देश्य से आयोजित इस राष्ट्रीय संगोष्ठी में केन्द्रीय विषय सहित छत्तीसीगढ़ के गढ़ों का इतिहास एवं पुरातत्व, प्राचीन नगरों की सुरक्षा में गढ़ों की भूमिका, गढ़ो की निर्माण पद्यति एवं संरचना, गढ़ों का अनुश्रुतिगम्य अथवा पारंपरिक इतिहास, प्रशासनिक व्यवस्था में गढ़ों का योगदान, गढ़ों की जलप्रबंधन प्रणामी एवं संबद्ध अन्य विषयों पर प्रतिभागियों से मौलिक आलेख, शोध पत्र आमंत्रित किये गये हैं।

जानकारी पूर्णतया भरकर 21 फरवरी तक ई-मेल आईडी   cgnationalseminar@gmail.com पर प्रेषित किया जा सकता है। संगोष्ठी में शोध पत्र वाचन, प्रस्तुति उपरांत आलेख की हार्ड एवं साफ्ट कॉपी अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराना होगा।




About author

Mannu Ram Kawde

पत्रकारिता के लिए समर्पित . .



0 Comments


Leave a Reply

Scroll to Top