बस्तर संभाग

वन परिक्षेत्र सरोना में तेन्दूपत्ता संग्रहण पूर्व शाखकर्तन प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन . . .

बस्तर मित्र/कांकेर।

छत्तीसगढ़ भारत का पहला राज्य है जहां 4000 मानक बोरी की दर में तेन्दूपत्ता की खरीदी एवं 61 प्रकार के लघुवनोपजों का संग्रहण कार्य किया जा रहा है। शाखकर्तन के कार्य में फड़ मुंशियों की अहम भूमिका होती है, फड़मुंशी जितना मेहनत करेंगे उतना उच्च क्वालिटी का तेन्दूपत्ता संग्राहकों को प्राप्त होगी ।

नितिन पोटाई ने कहा यह प्रदेश वनों से भरा है। यहां लोगों को वनों से कई प्रकार कीे आय प्राप्त होती है। इसमें एक आय वनों से प्राप्त होने वाला तेंदुपत्ता भी है। अच्छे गुणवत्ता तेंदूपत्ता के लिए अच्छे से शाखकर्तन होना भी आवश्यकता है, इसलिए हम सभी को गांवों में जाकर अच्छे से शाखकर्तन के लिए लोगों को प्रेरित करना है, ताकि गुणवत्तायुक्त तेंदूपत्ता मिल सके। आज वनो को बचाने की आवश्यकता है, मनुष्य अपने स्वार्थ के लिये वनो का तेजी से विनाश कर रहा है जिससे पर्यावरण असंतुलन की स्थिति निर्मित हो रही है।

अजजा आयोग के सदस्य नितिन पोटाई ने आगे कहा कि वर्तमान भूपेश सरकार आदिवासियों एवं वनोपज संग्राहकों के लिये बेहतर कार्य कर रही है । देश के इतिहास में पहली बार लघु वनोपज सग्रांहकों को 4,000 रूपये मानक बोरी की दर से तेन्दूपत्ता की खरीदी की जा रही है । मुख्यमंत्री वृक्षारोपण योजना के माध्यम से किसानों के खेतों में वृक्षारोपण कर किसानों को आर्थिक रूप से समृद्ध करने का कार्य किया जा रहा है। श्री पोटाई ने उपस्थित प्रबंधकों एवं नोडल अधिकारियों को कहा कि महेन्द्र कर्मा तेन्दूपता बीमा योजना का लाभ संग्राहकों को दिलवाये एवं संग्राहक परिवारों के बीच बोनस एवं छात्रवृतियों का लाभ दिलवाये। श्री पोटाई ने उपस्थित प्रबंधकों एवं नोडल अधिकारियों को कहा कि महेन्द्र कर्मा तेन्दूपता बीमा योजना का लाभ संग्राहकों को दिलवाये एवं संग्राहक परिवारों के बीच बोनस एवं छात्रवृतियों का लाभ दिलवाये।

श्री पोटाई ने आगे कहा कि जिला सहकारी संघ मर्यादित कांकेर द्वारा सहकारिता के नवीनतम विकास, सहकारी समितियों के पेशेवर प्रबंधन, शिक्षा कार्यक्रमों के सफल क्रियान्वयन के लिए आवश्यक कौशल और सकारात्मक दृष्टिकोण विकसित करने में सक्षम बनाने के लिए सभी सहकारी समितियों के पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रशिक्षण के लिए भारतीय राष्ट्रीय सहकारी संघ नई दिल्ली भेजने का कार्य कर रही है।

इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष नरहरपुर संजूलता नेताम जिला पंचायत सदस्य तारा ठाकुर ग्राम पंचायत मुड़पार के सरपंच सुमित्रा वट्टी, जिला प्रतिनिधि नंदलाल मंडावी , जनपद सदस्य ललिता शोरी, सूकचंद नेताम चितामणी रामटेके, बालकुंवर कोर्राम, जिला कांग्रेस के सचिव इसहाक मुन्ना खान, टीना नेताम, बैद्यराम मरकाम, मुकेश मरकाम, कृष्णा साहू, नोडल अधिकारी कोड़ोपी आदि उपस्थित थे।




About author

Mukesh Markam

निष्पक्ष पत्रकार



0 Comments


Leave a Reply

Scroll to Top