बस्तर मित्र न्यूज।
छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में नक्सलियों के मलंगिर एरिया क्षेत्र में पुलिस, डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (डीआरजी) और नक्सली के बीच हुई मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में 5 लाख रुपए का इनामी नक्सली मारा गया है। इस मुठभेड़ में कई नक्सलियों के घायल होने का दावा भी पुलिस कर रही है। मुठभेड़ में मारे गए नक्सली अर्जुन उर्फ लखमा सोढ़ी के खिलाफ 13 मामले दर्ज थे। मारे गए नक्सली के पास से एक देशी कट्टा सहित अन्य सामान बरामद किया गया है। सर्चिंग पर निकले जवानों के साथ देर रात यह मुठभेड़ हुई है।
दंतेवाड़ा पुलिस ने कल देर रात हुए एनकाउंटर में एक नक्सली को मार गिराया है। मारे गए नक्सली पर पांच लाख रुपए का इनाम घोषित है। उसकी पहचान एरिया कमांडर अर्जुन सोरी के रूप में हुई है। बताया जाता कि पुलिस को बुरगुम के जंगलों में बड़े नक्सली लीडरों के जमावड़े की सूचना मिली थी। इसी सूचना पर दंतेवाड़ा से डीआरजी की टुकड़ियां निकली थीं।
बताया जा रहा है कि पुलिस को बुरगुम के जंगलों में बड़े नक्सली नेताओं के जमावड़े की सूचना मिली थी इसी सूचना पर दंतेवाड़ा से डीआरजी की टुकड़ीयों है भेजी गई थी बुरगुम के जंगलों में पुलिस के पहुंचते ही घात लगाए नक्सलियों ने गोलीबारी शुरू कर दी । जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की।
एक पिस्टल टिफिन बम बरामद
गोलीबारी के बाद जब जब जवानों ने मौके की जांच पड़ताल की तो उन्हें वहां से एक नक्सली का शव मिला पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घटनास्थल से जवानों ने एक पिस्टल टिफिन बम समेत अन्य सामान बरामद किए हैं।