छत्तीसगढ़

जनसंपर्क विभाग द्वारा 21 फ़रवरी से 03 मार्च तक विभिन्न ग्रामों में लगाई जाएगी छायाचित्र प्रदर्शनी . . .

बस्तर मित्र/धमतरी

राज्य शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं एवं उपलब्धियों के प्रचार प्रसार के लिए आगामी सोमवार 21 फरवरी से 03 मार्च तक चारों विकासखंडों के विभिन्न ग्रामों में सूचना शिविर सह छायाचित्र प्रदर्शनी लगाई जायेगी। कलेक्टर श्री पी एस एल्मा के निर्देशानुसार इन शिविरों का आयोजन ग्राम के हाट-बाजार वाले स्थलों में किया जाएगा। इसके तहत पहला सूचना शिविर सह छायाचित्र प्रदर्शनी का आयोजन सोमवार 21 फ़रवरी को नगरी विकासखंड की ग्राम पंचायत गट्टासिल्ली में किया जाएगा। इसी तरह 22 फ़रवरी को नगरी के ग्राम टांगापानी में, 23 फरवरी को ग्राम घोटगांव में शिविर लगाकर शासन की योजनाओं व उपलब्धियों का प्रचार प्रसार किया जाएगा।

इसी तरह कुरूद विकासखंड के ग्राम पचपेड़ी में 24 फ़रवरी को, सेमरा बी में 25 फ़रवरी को, मगरलोड ब्लॉक के ग्राम बोरसी में 26 फ़रवरी को, 27 फ़रवरी को सिंगपुर में छायाचित्र प्रदर्शनी लगाई जाएगी। इसके अलावा धमतरी विकासखंड के ग्राम पीपरछेड़ी दे. में 28 फ़रवरी को, ग्राम पंचायत कुर्रा में 02 मार्च को तथा अंतिम और दसवां शिविर ग्राम अमलीडीह में 03 मार्च को आयोजित किया जाएगा।




About author

LAXMI JURRI

पत्रकारिता के लिए समर्पित...



0 Comments


Leave a Reply

Scroll to Top