बस्तर संभाग

75 साल के बुजुर्ग को 40 साल की महिला से प्यार, बेटा बना जानी दुश्मन . . .

बस्तर मित्र/कांकेर।

मामला कोतवाली क्षेत्र के ग्राम हाटककोंगेरा का है। गांव के रहने वाले 75 साल के लखनलाल देवांगन शनिवार को अपने पुत्र दिनेश देवांगन के खिलाफ गाली-गलौच करने और धमकाने की शिकायत लेकर थाना पहुंचे। उन्होंने पुलिस को बताया कि हाल ही में उन्होंने अपनी 40 साल की प्रेमिका मीना देवांगन के साथ लव मैरिज की है। उसे घर भी ले आया है, लेकिन इस रिश्ते से उनका बेटा दिनेश नाराज है।

समाज ने दी मान्यता, लेकिन बेटे का नामंजूर

लखनलाल ने बताया कि 10 साल पहले उसकी पत्नी की मौत हो चुकी है। वह अकेले जिंदगी की गुजर-बसर कर रहा था। इस उम्र में अकेले जिंदगी काटना बेहद मुश्किल हो गया है। ऐसे में उसने मीना देवांगन से शादी कर ली। प्रेमिका मीना का कहना है वह अकेली रहती थी। कम से कम एक सहारा तो मिला है। बताया जा रहा है दोनों के इस शादी को सामाजिक तौर पर मान्यता मिल गई है, लेकिन पुत्र इसके खिलाफ है। इसी के चलते सारा विवाद हो रहा है।

पिता ने पहले दर्ज कराया केस, फिर वापस लिया

बुजुर्ग के बेटे दिनेश ने इस बात को लेकर घर में तोड़फोड़ कर दी थी। इसके चलते प्रेमी-प्रेमिका दोनों को जान बचाकर भागना पड़ा था। बेटे ने घर के बिजली के सामानों में तोड़फोड़ कर कनेक्शन भी काट दिया। डरकर बुजुर्ग ने थाने पहुंचा और शिकायत की। इसके बाद अगले ही दिन थाने पहुंचकर वापस भी ले ली। बताया कि गांव में इसे लेकर बैठक हुई है। बेटे को समझाया है, अब मामला ठीक है। विवाद नहीं होगा।

बाप-बेटे की बीच समझौता कराने कोशिश

थाना प्रभारी शरद दुबे ने बताया कि बुजुर्ग ने पुत्र के खिलाफ शिकायत की थी। यह एक पारिवारिक मामला है। बुजुर्ग ने गांव में बैठक होने और वहां आपसी समझौता करने की जानकारी दी है। फिलहाल, पिता-पुत्र के बीच समझौता कराने का प्रयास किया जा रहा है।




About author

Mukesh Markam

निष्पक्ष पत्रकार



0 Comments


Leave a Reply

Scroll to Top