बस्तर संभाग

महिलाओं ने ली फिनाईल का प्रशिक्षण व 500 बाटल फिनाईल तैयार. . .

बस्तर/बस्तर मित्र.

ग्राम पंचायत भानपुरी फरसागुडा़ मे सहारा समूह की महिलाओं के द्वारा फिनाईल का प्रशिक्षण लिया व 500 बाटल फिनाईल तैयार किया गया। महिलाओं ने अपने परिश्रम से अपने और परिवार के लिए रोजगार का नया तरीका तलाश लिया है। जिले की महिलाएं अब फिनाइल बनाएगी। जिससे उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। किसानों के खेतों में मजदूरी का काम करके अपने परिवार का गुजारा चलाने वाली महिलाओं ने कभी नहीं सोचा था कि वे भी स्वरोजगार कर फिनाइल बनाएगी। ग्रामीण महिलाए भी स्वरोजगार करने के लिए घर से बाहर कदम रख चुकी हैं। रायपुर से राजेश ने समूह को प्रशिक्षण दिया और फिनाईल बनाने, पैकिंग करने व मार्केटिंग करने की तकनीकी को बारिकी से सिखाया गया।

समूह की महिलाओं ने बहुत ही लगन और उत्साह के साथ फिनाईल बनाया और मार्केटिंग करने का हूनर भी सिखा इस कार्यक्रम में जया ध्रुव, अंजुम कुरैशी, गोमती ध्रुव, शीला ध्रुव, शकुन्तला, रागिनी ध्रुव, बसंती ध्रुव, ललिता, पिलाबाई, रिंकी, मूंगबती, सत्यवती व समूह की अन्य महिलाएं उपस्थित थी।




About author



0 Comments


Leave a Reply

Scroll to Top