बस्तर संभाग

जल जीवन मिशन के विभिन्न कार्यों का अनुमोदन, दिये जायेंगे 85 हजार 278 घरेलू कनेक्शन . . .

बस्तर मित्र/कांकेर

कलेक्टर चन्दन कुमार की अध्यक्षता में आज जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक आयोजित की गई, जिसमें नल-जल योजनांतर्गत सोलर आधारित, रेट्रोफिटिंग, सिंगल विलेज योजनाओं से जिले में 85 हजार 278 घरेलू कनेक्शन दिये जाने हेतु स्वीकृत योजनाओं का अनुमोदन किया गया, साथ ही भानुप्रतापपुर एवं अंतागढ़ में उपखंड स्तरीय जल परीक्षण प्रयोगशाला को एनएबीएल से मान्यता प्राप्त किये जाने हेतु केमिकल्स, ग्लासवेयर, इक्यूपमेंट इत्यादि खरीदे जाने हेतु प्राप्त स्वीकृति का अनुमोदन किया गया।

कलेक्टर चन्दन कुमार द्वारा जल जीवन मिशन के कार्यों की विस्तृत समीक्षा किया गया तथा डीपीआर, निविदा आमंत्रित करने, कार्यादेश जारी करने, एफटीके टेस्टिंग, यूजर रजिस्ट्रेशन, स्कूल व आंगनबाड़ियों में रनिंग वाटर की व्यवस्था, आईएसए ट्रेनिंग, जल जीवन मिशन के कार्यों का प्रचार-प्रसार हेतु दीवार लेखन, चित्रकारी इत्यादि कार्य समयबद्ध रूप से कराये जाने के लिए लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता को निर्देशित किया गया। सभी प्रगतिरत कार्य की आईएमआईएस पोर्टल में इन्द्राज करना सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिये गये।

जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक में सोलर आधारित 165 गांवों के 189 योजनाओं में 9866 घरेलू कनेक्शन दिये जाने हेतु 366 सोलर पंप स्थापना एवं पाईप लाईन विस्तार की स्वीकृति प्राप्त योजनाओं तथा 135 रेट्रोफिटिंग नल-जल योजनाओं में 38,561 घरेलू कनेक्शन प्रदाय किये जाने हेतु स्वीकृत योजनाओं का अनुमोदन किया गया। इसी प्रकार जिले में 155 सिंगल विलेज प्रदाय योजनाओं में 28,143 घरेलू कनेक्शन प्रदाय किये जाने के लिए स्वीकृत योजनाओं का अनुमोदन किया गया। जिले में स्थापित जल स्रोतों के जल परीक्षण हेतु प्रदाय कार्य, एनएबीएल के अंतर्गत भानुप्रतापपुर एवं अंतागढ़ में उपखंड स्तरीय जल परीक्षण प्रयोगशाला का नवीनीकरण कार्य का भी अनुमोदन किया गया।

बैठक में समिति के सदस्य जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुमित अग्रवाल, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता एस.आर. नेताम, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जे.एल. उईके, आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त एम.एस. धु्रव, जिला शिक्षा अधिकारी टी.आर. साहू, जल संसाधन विभाग के कार्यपालन अभियंता एन.के. चौहान, जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी सी.एस. मिश्रा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।




About author

Mannu Ram Kawde

पत्रकारिता के लिए समर्पित . .



0 Comments


Leave a Reply

Scroll to Top