बस्तर संभाग

कोरोना टीकाकरण हेतु 23 फरवरी बुधवार को चलाया जायेगा महाअभियान . . .

बस्तर मित्र/कांकेर

कलेक्टर चन्दन कुमार के निर्देशानुसार जिले में 15 वर्ष या उससे अधिक आयु वर्ग के सभी व्यक्तियों को प्रथम एवं द्वितीय डोज का कोविड-19 टीकाकरण के उद्देश्य से 23 फरवरी बुधवार को टीकाकरण के लिए अभियान चलाया जायेगा। उक्त अभियान के सफल क्रियान्वयन हेतु जिले में 705 टीकाकरण टीम बनाये गये हैं। विकासखण्ड अंतागढ़ में 83 दल, भानुप्रतापपुर में 92, चारामा में 100, दुर्गूकोंदल में 78, कांकेर में 85, कोयलीबेड़ा में 147 तथा नरहरपुर में 120 टीकाकरण दल बनाया गया है।

उक्त टीम के साथ कोविड-19 टीकाकरण का कार्य करने के लिए जिले में 2713 अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है, जिसके तहत् विकासखण्ड अंतागढ़ में 1135, भानुप्रतापपुर में 350, चारामा में 175, दुर्गूकोंदल में 240, कांकेर में 120, कोयलीबेड़ा में 433 तथा नरहरपुर में 260 अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाया गया है। कोविड-19 टीकाकरण अभियान के सफल क्रियान्वयन के लिए कलेक्टर श्री चन्दन कुमार द्वारा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जे.एल. उईके एवं जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. आई.के. सोम और सभी एसडीएम एवं जनपद सीईओ को आवश्यक दिशा निर्देश दिये हैं।

कलेक्टर ने किया कोविड-19 टीकाकरण कराने की अपील :-

कोरोना वायरस से बचाव के लिए जिले में 15 वर्ष या उससे अधिक आयु वर्ग के सभी पात्र व्यक्तियों से प्रथम एवं द्वितीय डोज का कोविड-19 टीकाकरण कराने की अपील कलेक्टर चन्दन कुमार द्वारा किया गया है। उन्होंने कहा कि बुधवार को जिले में कोरोना टीकाकरण के लिए महाअभियान चलाया जायेगा, जिसमें स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी गांवों में पहुंचकर कोरोना का टीका लगायेंगे। आप निर्भीक होकर इस अभियान में शामिल होकर कोविड-19 टीकाकरण करवायें।




About author

Mannu Ram Kawde

पत्रकारिता के लिए समर्पित . .



0 Comments


Leave a Reply

Scroll to Top