बस्तर मित्र/कांकेर।
शाखकर्तन प्रशिक्षण कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य तेंदुपत्ता संग्राहक लोगों को शाखकर्तन के लिए प्रेरित करना है। शाखकर्तन के कार्य में फड़ मुंशियों की अहम भूमिका होती है, फड़मुंशी जितना मेहनत करेंगे उतना उच्च क्वालिटी का तेन्दूपत्ता संग्राहकों को प्राप्त होगी । नितिन पोटाई ने कहा यह प्रदेश वनों से भरा है। यहां लोगों को वनों से कई प्रकार कीे आय प्राप्त होती है। इसमें एक आय वनों से प्राप्त होने वाला तेंदुपत्ता भी है। अच्छे गुणवत्ता तेंदूपत्ता के लिए अच्छे से शाखकर्तन होना भी आवश्यकता है। ताकि गुणवत्तायुक्त तेंदूपत्ता मिल सके। आज वनो को बचाने की आवश्यकता है, मनुष्य अपने स्वार्थ के लिये वनो का तेजी से विनाश कर रहा है जिससे पर्यावरण असंतुलन की स्थिति निर्मित हो रही है।
आयोग के सदस्य नितिन पोटाई ने आगे कहा कि वर्तमान भूपेश सरकार आदिवासियों एवं वनोपज संग्राहकों के लिये बेहतर कार्य कर रही है । देश के इतिहास में पहली बार लघु वनोपज सग्रांहकों को 4,000 रूपये मानक बोरी की दर से तेन्दूपत्ता की खरीदी की जा रही है और 61 प्रकार के लघुवनोपजों का संग्रहण कार्य किया जा रहा है। । मुख्यमंत्री वृक्षारोपण योजना के माध्यम से किसानों के खेतों में वृक्षारोपण कर किसानों को आर्थिक रूप से समृद्ध करने का कार्य किया जा रहा है। श्री पोटाई ने उपस्थित प्रबंधकों एवं नोडल अधिकारियों को कहा कि महेन्द्र कर्मा तेन्दूपता बीमा योजना का लाभ संग्राहकों को दिलवाये एवं संग्राहक परिवारों के बीच बोनस एवं छात्रवृतियों का लाभ दिलवाये। श्री पोटाई ने उपस्थित प्रबंधकों एवं नोडल अधिकारियों को कहा कि महेन्द्र कर्मा तेन्दूपता बीमा योजना का लाभ संग्राहकों को दिलवाये एवं संग्राहक परिवारों के बीच बोनस एवं छात्रवृतियों का लाभ दिलवाये।
नितिन पोटाई ने कहा यह प्रदेश वनों से भरा है। यहां लोगों को वनों से कई प्रकार कीे आय प्राप्त होती है। इसमें एक आय वनों से प्राप्त होने वाला तेंदुपत्ता भी है। अच्छे गुणवत्ता तेंदूपत्ता के लिए अच्छे से शाखकर्तन होना भी आवश्यकता है। ताकि गुणवत्तायुक्त तेंदूपत्ता मिल सके। आज वनो को बचाने की आवश्यकता है, मनुष्य अपने स्वार्थ के लिये वनो का तेजी से विनाश कर रहा है जिससे पर्यावरण असंतुलन की स्थिति निर्मित हो रही है। श्री पोटाई ने आगे कहा कि जिला सहकारी संघ मर्यादित कांकेर द्वारा सहकारिता के नवीनतम विकास, सहकारी समितियों के पेशेवर प्रबंधन, शिक्षा कार्यक्रमों के सफल क्रियान्वयन के लिए आवश्यक कौशल और सकारात्मक दृष्टिकोण विकसित करने में सक्षम बनाने के लिए सभी सहकारी समितियों के पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रशिक्षण के लिए भारतीय राष्ट्रीय सहकारी संघ नई दिल्ली भेजने का कार्य कर रही है।
इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष प्यारी सलाम, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष रोहिदास शोरी, नगर पंचायत उपाध्यक्ष दिनेश पटेल, महिला कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष मांडवी दीक्षित, पूर्व जनपद अध्यक्ष कौशिल्या शोरी, जिला काग्रेस कमेटी महामंत्री रोहन सिन्हा, कमलेश कोमरा, जिला प्रतिनिधि सगेसिंह वट्टी, पूर्व जिला प्रतिनिधि चालान सिंह कुंजाम, जिला प्रतिनिधि नंदलाल मण्डावी, महेश साहू, हिन्सा राम मण्डावी, मोती साहू, फागेश्वरर सिन्हा, घनश्याम नेताम, सरपंच लोकेश्वर ठाकुर, जनपद सदस्य इंदल सिंह तारम, मोहन कुंजाम, शिवनारायण मण्डावी आदि उपस्थित थे।