बस्तर/बस्तर मित्र.
युवा कांग्रेस भानपुरी के द्वारा क्षेत्रीय दौरा कर नारायणपुर विधानसभा अंतर्गत ग्राम रतेंगा मे बैठक लिया, बैठक मे ग्रामीणों और कार्यकर्ताओं को कांग्रेस सरकार के जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे मे बताया। युवा कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष अनिल बघेल ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार ने घोषणा पत्र के विभिन्न वादाओ को पूरा किया और आने वाले समय मे बचे हुए वादा पूरा करने मे प्रयत्नशील है। किसानों के लिए घड़ियाली आंसू बहाने वालीं भाजपा ने 15 साल मे किसानो के लिए कुछ नहीं किया लेकिन मा. भूपेश बघेल की नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार सरकार बनते ही किसानो का कर्ज माफ किया 25 सौ रुपये धान का समर्थन मूल्य दिया। जिला महासचिव युवा कांग्रेस निलय कश्यप (नानू) ने सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ की सरकार किसान हितैषी सरकार है ये वहीं सरकार है जिसने गौ धन न्याय योजना लाकर ग्रामीणों की जीवन को खुशहाल बनाया, किसानो का कर्ज माफ किया, लोहंडीगुड़ा मे आदिवासियों के जमीन वापस किया। किन्तु एक और केंद्र मे बैठी भाजपा सरकार किसानो के साथ अत्याचार करके सरकारी संपत्तियों का निजीकरण करके देश को बर्बाद कर रहीं है।
इस दौरान युवा कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष अनिल बघेल , नानू कश्यप सदस्य जनपद पंचायत बस्तर एवं महासचिव युवा कांग्रेस जिला - बस्तर , कुंवर दीवान , कमल कश्यप सरपंच रतेंगा , सुरेश कश्यप , बलराम कश्यप , गोविंद राम , रतनु मौर्य , संत कुमार एवं ग्रामवासी उपस्थित थे।