बस्तर संभाग

बांदे पुलिस द्वारा मोर मितान के अंतर्गत चलाया जा रहा है जागरूकता अभियान . . .

बस्तर मित्र/कांकेर।

पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पखांजुर, धीरेंद्र पटेल एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस पखांजूर रवि कुजूर के पर्यवेक्षण में थाना बांदे पुलिस द्वारा थाना बांदे के दुरस्थग्राम जयराम नगर पीवी 100 में मोर मितान कांकेर पुलिस के तहत जागरुकता अभियान चलाया गया । इस कार्यक्रम में न्यायधीश रवि कश्यप जी ने ग्रामीणों को विधिक सेवा के संबंध में विस्तृत जानकारी दी व विधिक सेवा के अधिकारों के बारे में ग्रामीणों का क्या अधिकार होता है निशुल्क विधिक सहायता की जानकारी दिए।

एसडीओपी पखांजुर रवि कुजूर ने ग्रामीणों को जागरुक करते हुए वर्तमान में हो रहे साइबर क्राइम के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए जागरुक किया वह बताया कि फाइनेंसियल फ्रॉड होने पर तत्काल जानकारी टोल फ्री नंबर 15260 पर कॉल कर के देवे महिला संबंधी अपराध के बारे में जानकारी दी वर्तमान में हो रहे दुर्घटना को देखते हुए यातायात नियमों का पालन करने मोटरसाइकल चलाते समय हेलमेट का धारण करना वह ड्राइविंग लाइसेंस कर वाहन चलाना हिदायत दिया ।

ग्रामीणों द्वारा लाइसेंस बनने में परेशानी होना बताए जिसका समाधान निकालते हुए ग्रामीणों को आश्वस्त किया गया की बांदे क्षेत्र में आरटीओ कार्यालय से संपर्क कर दो दिवसीय लाइसेंस बनाने हेतु कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा साथी सभी को नशे से दूर रहने की नसीहत दी गई । इस अवसर पर पखांजुर न्यायालय के न्यायाधीश प्रथम श्रेणी रवि कश्यप, एसडीओपी पखांजुर, रवि कुजूर थाना प्रभारी बांदे उमेश पाटिल व ग्राम पीवी 100 के सभी ग्रामीण कार्यक्रम में गणमान्य नागरिक व थाना बांदे का स्टाफ उपस्थित रहे।




About author

Mannu Ram Kawde

पत्रकारिता के लिए समर्पित . .



0 Comments


Leave a Reply

Scroll to Top