बस्तर मित्र/कांकेर।
कांकेर पुलिस ने गांजा तस्करी करते 1 युवक को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया आरोपी की पहचान गणेश मंडल पिता गोविंद मंडल उम्र 30 वर्ष निवास आलोर के है। कांकेर जिले के पुलिस कप्तान शलभ कुमार सिन्हा के दिशा निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धीरेंद्र कुमार पटेल व पुलिस अनुविभागीय अधिकारी रवि कुमार के मार्गदर्शन में पखांजूर थाना अंतर्गत लगातार नशे के खिलाफ कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया है। जिसके तारतम्य में मंगलवार को शराब तस्करी वह गांजा का बिक्री हेतु तस्करी कर रहे गणेश मंडल के द्वारा कापसी क्षेत्र से अपने मोटरसाइकिल सुपर स्प्लेंडर में गांजा की बिक्री हेतु तस्करी करने पर उनके विरुद्ध थाना पखांजूर में विधिवत कार्यवाही किया गया है ।आरोपी के कब्जे से कुल 800 ग्राम गांजा, कीमत ₹4000 जब्त किया गया जिसके विरुद्ध कापसी रोड में विधिवत कार्यवाही वाद गिरफ्तारी किया गया है साथ में उसके द्वारा उपयोग किए जा रहे सुपर स्प्लेंडर मोटरसाइकिल कीमत ₹60000 की जब्ती कार्रवाई किया गया है।
आरोपी गणेश मंडल पिता गोविंद मंडल उम्र 30 वर्ष निवासी आलोर को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया । संपूर्ण कार्यवाही में थाना पखांजूर के थाना प्रभारी एमडी देशमुख के द्वारा गठित टीम प्रभारी उप निरीक्षक सत्यम साहू के नेतृत्व में सहा. उप निरीक्षक चेतन साहू आरक्षक निमेष मंडावी, तुलसी मंडावी प्र.आर. ओमप्रकाश का योगदान रहा।