बस्तर मित्र/कांकेर।
पुलिस अधीक्षक कांकेर शलभ कुमार सिन्हा के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोरखनाथ बघेल एवं अनुविभागिय अधिकारी पुलिस के मार्गदर्शन में थाना कांकेर पुलिस ने एयर कंडीशनर की चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है, मामले का विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी अशोक केसरवानी संचालक मनोरमा ट्रेडर्स पुराना बस स्टैंड ने थाना कांकेर में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रात्रि में प्रार्थी के प्रतिष्ठान मनोरमा ट्रेडर्स छत पर लगा एयर कंडीशनर का आउटर पैनल 45000 मूल्य का किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गया है प्रार्थी की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था।
विवेचना के दौरान मुखबिर की सूचना के आधार पर आरोपी रवि सारथी पिता मदन सारथी उम्र 26 वर्ष निवासी एमजी वार्ड कांकेर को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ किया गया । जिसने की रात्रि में मनोरमा ट्रेडर्स के पीछे से छत में चढ़कर एयर कंडीशनर के आउटर पैनल की चोरी करना स्वीकार किया आरोपी की निशानदेही पर चोरी किया हुआ एयर कंडीशनर का आउटर पैनल जप्त किया गया है, आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह एयर कंडीशनर की चोरी कर उसे तोड़कर कबाड़ में बेचने की फिराक में था आरोपी से मिली जानकारी के आधार पर थाना कांकेर पुलिस शहर में स्क्रैप; कबाड़, व्यवसायियों की तस्दीक कर रही है, चोरी का माल खरीदने या खरीदने बेचने में अप्रत्यक्ष अथवा प्रत्यक्ष रूप से सहयोग करने वालों पर भी पुलिस वैधानिक कार्यवाही करेगी।