बस्तर संभाग

पखांजुर कार्यपाल अभियंता को कारण बताओ नोटिस, के बिना किया निलंबन. . .

बस्तर मित्र/कांकेर।

पखांजुर कार्यपाल अभियंता को कारण बताओ नोटिस के बिना सीधा निलंबन किया गया। इस पर गामीणो ने कहा आर.के.चौहान जी के मेहनत से आज परलकोट में लो वोल्टेज की समस्या के साथ बिजली कटौती में सुधार के साथ कई सव.स्टेशन और गांव गांव में ट्रांसफार्मर लगवाया परंतु सरकार की नीतिओ के कारण आर.के. चौहान जी को करण बताओ नोटिस के बिना निलंबन किया गया जबकि विभाग के बड़े अधिकारियो के कहने पर 62 गांव का कनेक्शन काटा गया अगर आर.के.चौहान पर कार्यवाही हुआ है तो उच्च अधिकारियो पर भी करवाही होना चाहिय।

आर.के.चौहान कार्यपालन अभियंता ने कहा 62 गांव की बिजली बड़े अधिकारियो के कहने पर कार्यवाही किया गया था क्योंकि 13 करोड़ का बकाया परलकोट में बचा है जिसपर उन ग्राम के सरपंचों, विधायक कार्यालय, तहसीलदार के सूचना पत्र दिया गया था जिसके फलस्वरूप कार्यवाही किया गया। जिसमें मेरी गलती नही होने पर भी मेरे ऊपर कार्यवाही हुआ मुझे कारण बताओ नोटिस तक नही दिया गया डायरेक्ट मुझे निलंबित किया गया।

पखांजुर कार्यपाल अभियंता को कारण बताओ नोटिस के बिना सीधा निलंबन करना कितना सही माना जाए, भाजपा जिला उपाध्यक्ष अशीम राय ने कहा कि कही ना कही राजनीतिक दवाब में कार्यपाल अभियंता पर करवाही किया गया है आर.के. चौहान को ष्कारण बताओ नोटिस के बिना निलंबन कही न कही सरकार के तानाशाही रबैया नजर आता है जिसका जवाब जनता आने वाले में जरूर देगी ।




About author



0 Comments


Leave a Reply

Scroll to Top