छत्तीसगढ़

कवासी लखमा का छत्तीसगढ़िया अंदाज, ग्रामीण के घर तखत पर बैठकर खाया भात-चटनी, महिलाओं के साथ बनाई झाड़ू…

बस्तर मित्र न्यूज।

छत्तीसगढ़ के आबकारी मंत्री कवासी लखमा का उत्तर प्रदेश में भी देसी अंदाज देखने को मिला है। कवासी लखमा चुनाव प्रचार के लिए UP में ही डेरा डाले हुए हैं। यहां चुनाव प्रचार के दौरान उन्होंने अमेठी विधानसभा क्षेत्र के एक ग्रामीण के घर के बाहर तखत पर बैठ कर देसी अंदाज में खाना खाया है। यहां एक परिवार ने आबकारी मंत्री के लिए खाना बनाया था। जहां लखमा ने चावल और चटनी का स्वाद लिया।

चुनाव के मद्देनजजर लखमा पिछले कुछ दिनों से उत्तर प्रदेश में ही हैं। वो अमेठी में कांग्रेस प्रत्याशी को वोट दिलाने के लिए वे डोर-टू-डोर जाकर संपर्क भी कर रहे हैं। बुधवार को भी वह इस इलाके में गए थे। उसी दौरान उन्होंने एक ग्रामीण के घर खाना खाया था। साथ ही इलाके की ग्रामीण महिलाओं के साथ वो झाड़ू बनाते हुए भी नजर आए।

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव हो रहा। ऐसे में कांग्रेस को जीत दिलाने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, आबकारी मंत्री कवासी लखमा समेत कई कांग्रेसी नेता UP में ही अपना डेरा जमाए हुए हैं। जगह-जगह सभाएं ले रहे हैं। साथ ही कांग्रेस पार्टी के चुनावी एजेंडा को घर-घर पहुंच कांग्रेस के कार्यकर्ता लोगों को बता रहे हैं। इसके अलावा छत्तीसगढ़ मॉडल की जानकारी भी यहां के नेता उत्तर प्रदेश के लोगों को दे रहे हैं। कवासी लखमा के साथ बस्तर के कई नेता भी मौजूद हैं।

मतदाताओं को अपने खेमे में वोट दिलाने के लिए पूरी कोशिश की जा रही है। अपनी सादगी और देसी स्टाइल के लिए पहचान रखने वाले आबकारी मंत्री कवासी लखमा चुनाव प्रचार के लिए पैदल ही घूम-घूमकर प्रचार कर रहे हैं। लोगों को मंत्री जी की यह सादगी बेहद पसंद आ रही है।




About author



0 Comments


Leave a Reply

Scroll to Top