मनोरंजन

Birthday Special : अपने लुक का खास खयाल रखते थे माइकल जैक्सन, करा डाली थी इतनी सारी सर्जरी. . .

अपने गानों से दुनिया को नचाने वाले पॉप सिंगर माइकल जैक्सन की आज बर्थ एनिवर्सरी है. उनकी बर्थ एनिवर्सरी पर आपको उनसे जुड़े कुछ अनसुने किस्से बताते हैं.

पॉप सिंगर माइकल जैक्सन अपने गानों से दुनिया भर में जाने जाते थे. आज भी फैंस उन्हें बहुत याद करते हैं. माइकल जैक्सन का जन्म 29 अगस्त 1958 को यूएस में हुआ था. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत भाई के पॉप ग्रुप से ही थी. उन्हें बचपन से ही संगीत का बहुत शौक था. आज माइकल जैक्सन की बर्थ एनिवर्सरी पर हम आपको उनसे जुड़े कुछ किस्से बताते हैं.

माइकल अपने माता-पिता की आठवीं संतना थे. उन्हें बचपन से ही संगीत का शौक था जिसकी वजह से उन्होंने अपने भाई के पॉप ग्रुप का हिस्सा बनने का फैसला लिया था. वह शुरुआत में टैम्बोरिन और बौंगा बजाते थे. बैंड पॉपुलर होता गया और साथ ही माइकल को भी लोग पहचानने लगे थे.

इस एल्बम से मिली थी पहचान माइकल जैक्सन को पहतान उनकी एल्बम थ्रिलर से मिली थी. यह एल्बम दुनियाभर में छा गई थी. यह अब तक की सबसे ज्यादा बिकने वाली एल्बम्स में से है. जिसके बाद से लोग उन्हें किंग ऑफ पॉप कहा जाने लगा था.

बेहतर दिखने के लिए कराईं थीं कई सर्जरी

माइकल जैक्सन अपने लुक्स को लेकर हमेशा चिंतिंत रहते थे. उन्होंने खुद को बेहतर दिखाने के लिए कई सर्जरी कराई थीं. रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने अपने करियर की शुरुआत में कई सर्जरी करवाई थीं. उन्होंने अपनी त्वचा का रंग बदलने के लिए सर्जरी कराई थी. इसके बाद भी उन्होंने अपने चेहरे की कई सर्जरी करवाई थीं. अपनी सर्जरी की वजह से वह कई बार आलोचनाओं का भी हिस्सा बने थे. कहा जाता है कि माइकल जैक्सन लंबे समय तक जीना चाहते थे जिसके लिए वह ऑक्सीजन वाले बेड पर ही सोते थे. इतना ही नहीं वह लोगों से हाथ मिलाने से पहले दस्ताने पहनते थें.

लंबे समय तक नहीं चली शादी

माइकल जैक्सन की पर्सनल लाइफ में भी बहुत उथल-पुथल थी. उन्होंने साल 1994 में लिसा मेरी प्रिसले से शादी की थी. मगर ये शादी ज्यादा समय तक चल नहीं पाई थी. लगभग दो साल बाद ही दोनों का तलाक हो गया था. इसके बाद माइकल ने दोबारा शादी की थी. इस बार उन्होंने नर्स डेबी रोव से शादी की थी. उनसे उन्हें दो बच्चे भी हुए. मगर माइकल की ये शादी भी ज्यादा नहीं चल पाई थी. दो साल बाद दोनों का तलाक हो गया था. माइकल जैक्सन इस दुनिया को 25 जून 2009 को इस दुनिया को अलविदा कहकर चले गए थे. माइकल के अचानक से निधन के बारे में जानकर फैंस चौंक गए थे.




About author

Kiran Komra

पत्रकारिता के लिए समर्पित



0 Comments


Leave a Reply

Scroll to Top