बस्तर मित्र न्यूज।
'शो-मैन' संजय लीला भंसाली की फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' लंबे इंतजार के बाद बीते दिन 25 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई। आलिया भट्ट स्टारर इस फिल्म की सोशल मीडिया पर जबरदस्त चर्चा हो रही है। साथ ही फिल्म देखने वाले भी इसकी तारीफें करते नहीं थक रहे हैं। सिनेमाघर में टिकटों की शॉर्टेज देखी जा रही है। वहीं, अब इस मूवी का फर्स्ट डे कलेक्शन भी सामने आ चुका है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार ऑक्यूपेंसी रेट दर्ज कराया है।
फिल्म ने खोला बेहतरीन खाता :-
रिपोर्ट्स की मानें तो, 'गंगूबाई काठियावाड़ी' को शानदार ओपनिंग मिली है। मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर अबतक 10-15 प्रतिशत का ऑक्यूपेंसी रेट दर्ज कराया है। फिल्म को दर्शकों का प्यार मिल रहा है और बिजनेस में जबरदस्त बढ़ोतरी हो रही है। 'गंगूबाई काठियावाड़ी' को मुंबई और गुजरात के सिनेमाघरों में सबसे अच्छी ओपनिंग मिली है। वहीं, अगर ये मूवी महाराष्ट्र में 40 प्रतिशत से ऊपर का ऑक्यूपेंसी रेट दर्ज कराती है, तो ये सक्सेसफुल फिल्म साबित हो जाएगी।
करोड़ों का किया कलेक्शन :-
बॉक्स ऑफिस इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, आलिया भट्ट स्टारर ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ (Gangubai Kathiawadi) ने पहले दिन 9.50-10 करोड़ के आस-पास की कमाई की है। पिछले दिनों रिलीज हुई बाकी फिल्मों की तुलना में इस मूवी का कलेक्शन शानदार रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कोरोना महामारी के बाद फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' पहले दिन इतनी कमाई करने वाली दूसरी फिल्म बन गई है।
'पुष्पा' को पछाड़ने में नाकामयाब :-
संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ के ग्रैंड प्रमोशन को देखकर ये अनुमान लगाया जा रहा था कि फिल्म 17 दिसंबर को रिलीज हुई अल्लू अर्जुन स्टारर मूवी ‘पुष्पा’ का रिकॉर्ड तोड़ सकती है। 'पुष्पा' ने पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर वर्ल्डवाइड 50 करोड़ रुपये की कमाई की थी। लेकिन आलिया की फिल्म ऐसा करने से चूक गई। ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ की बात करें तो इसमें आलिया भट्ट मुख्य किरदार में हैं। साथ ही अजय देवगन, विजय राज, शातंनू माहेश्वरी, इंदिरा तिवारी और सीमा पहवा भी अपनी भूमिकाओं से लोगों का दिल जीतते नजर आए हैं।