कांकेर/बस्तर मित्र
कलेक्टर चन्दन कुमार के निर्देशानुसार जिला आबकारी अधिकारी संजय अग्रवाल के मार्गदर्शन में गत दिवस अवैध शराब विक्रेता के विस्द्ध आबाकारी वृत कांकेर के आबकारी अमले द्वारा आरोपी राकेश कोर्राम पिता जगतराम, ग्राम आवासपारा सरोना चौकी दुधावा के रिहायशी मकान से 90 मीटर हाथ भट्टी महुआ शराब एवं 60 किलो ग्राम महुआ लहान जप्त कर प्रकरण कायम किया गया।
उक्त कार्यवाही में आबकारी उप निरीक्षक श्रीमती प्रद्युमन नेताम एवं श्री रामेश्वर मांडवी, भारत वट्टी, शिव प्रसाद सिन्हा, दिलीप खोबड़ागडे, डीआर कुलदीप ड्राइवरा योगेश विश्वकर्मा उपस्थित थे।