कांकेर/बस्तर मित्र
धुर नक्सल प्रभावित क्षेत्र में सड़कों के निरीक्षण पर पहुंचे कलेक्टर चन्दन कुमार को देखकर ग्राम पंचायत अर्रा के युवा सरपंच रमेश मण्डावी बेहद खुश हुए, उन्होंने कहा कि इस अंचल में साहब का दौरा प्रशंसनीय है, इससे सड़कों के निर्माण में तेजी आयेगी। उन्होंने कहा कि वर्ष 2004 के बाद पहली बार इस अंचल में इतने बड़े अधिकारी का दौरा हो रहा है। कलेक्टर चन्दन कुमार को अपने बीच पा कर ग्रामीण भी बहुत गदगद हुये और उन्हें अपने ग्राम पंचायत कार्यालय में भी आमंत्रित किया, जिसे वे सहर्ष स्वीकार करते हुए ग्राम पंचायत कार्यालय भी पहुंचे और ग्रामीणों से बतचीत कर उनकी समस्याओं और क्षेत्र में संचालित विकास कार्यो की जानकारी ली। ग्रामीणों से राशन दुकान मे चांवल मिलने अथवा नहीं मिलने के संबंध में जानकारी ली, जिस पर ग्रामीणों द्वारा निर्धारित समय में राशन मिलने की जानकारी दिया गया।
घोटूल में पहुंचे कलेक्टर, मांदरी बजाकर देखा :-
सड़कों के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर चन्दन कुमार आज ग्राम मातला-(ब) पहुंचे, वहॉ पर ग्राम पंचायत अर्रा के सरपंच रमेश मण्डावी ने उनसे मुलाकात की और उन्हे अपने ग्राम पंचायत में संचालित कार्यो एवं समस्याओं से अवगत कराया तथा नजदीक में ही स्थित मातला-(ब) के घोटूल का अवलोकन भी कराया। घोटूल में वाद्ययंत्रों-मांदरी एवं ढोल को देखकर कलेक्टर चन्दन कुमार मांदरी बजाने से अपने आप को नहीं रोक सके और उन्होंने मांदरी बजाकर देखा। ग्राम पंचायत अर्रा के सरपंच रमेश मण्डावी ने उन्हें जानकारी देते हुए बताया कि उनके गांव में भी जिला प्रशासन द्वारा घोटूल निर्माण की स्वीकृति दी गई है।
बच्चे को ढूंढने मे जिला प्रशासन की मदद-श्रवण नाग :-
कलेक्टर चन्दन कुमार आज सड़क निरीक्षण के दौरान अंतागढ़ विकासखण्ड के ग्राम पिपरा पहुंचे थे, वहॉ उन्हें देखकर ग्राम आलमेर निवासी श्रवण नाग बेहद खुश हुए और वे कलेक्टर के पास पहुंचकर बोले महोदय मेरा गुम हुआ बच्चा मिल चुका है। अपने बच्चे के गुम होने के बाद उसे ढूंढने में मदद के लिए मैं आपसे निवेदन किया था, जिला प्रशासन कांकेर द्वारा पूरा-पूरा सहयोग किया गया, जिसके फलस्वरूप मेरा गुम हुआ बच्चा मुझे मिल चुका है, मैं बहुत खुश हूॅ।