बस्तर संभाग

गोंडवाना एक्सप्रेस से कांकेर जिला के 7 प्रतिभागी राष्ट्रीय सहकारी संघ द्वारा आयोजित ट्रेनिंग में भाग लेने दिल्ली रवाना . . .

बस्तर मित्र/कांकेर।

भारतीय राष्ट्रीय सहकारी संघ नई दिल्ली के राष्ट्रीय सहकारी शिक्षा परिषद द्वारा एक महीने का डिप्लोमा कम्प्यूटर कोर्स, 1 मार्च से 31 मार्च तक आयोजित किया जा रहा है। इस कोर्स में भाग लेने के लिए जिला सहकारी संघ मर्यादित कांकेर के 7 प्रतिभागी शामिल होगें। गोंडवाना एक्सप्रेस से कांकेर जिला के 7 प्रतिभागी राष्ट्रीय सहकारी संघ द्वारा आयोजित ट्रेनिंग में भाग लेने दिल्ली रवाना हुए । जिला सहकारी संघ के अध्यक्ष सियो पोटाई ने बताया कि राष्ट्रीय सहकारी शिक्षा परिषद द्वारा इस प्रशिक्षण में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को सहकारिता के नवीनतम विकास, सहकारी समितियों के पेशेवर प्रबंधन, शिक्षा कार्यक्रमों के सफल क्रियान्वयन के लिए आवश्यक कौशल और सकारात्मक दृष्टिकोण विकसित करने में सक्षम बनाने के लिए विशेष रूप से तैयार किया गया है।

श्रीमती पोटाई ने बताया कि अपने पंजीयन के समय के बाद से ही जिला सहकारी संघ कांकेर निरंतर सहकारिता का प्रचार प्रसार कर रहा है और बस्तर जैसे क्षेत्र से लगातार आदिवासियों, पिछड़े वर्गाे के लोगो के दिल्ली में ट्रेनिंग के लिए भेजा जा रहा है। आने वाले समय में बस्तर के लोगो को और भी बेहतर तरीके से ट्रेनिंग देने के लिए यथासंभव प्रयास किया जाएगा। श्रीमती पोटाई ने आगे बताया कि अभी दिल्ली गए सभी स्टूडेंट उन्नत कंप्यूटर पर ट्रैनिंग लेंगे जो एक महीना तक चलेगा, इसके बाद इन छात्र छात्रों को विभिन्न नए सहकारी संस्थाओं में काम करने का अवसर दिया जाएगा।

राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग के सदस्य नितिन पोटाई उन्हें बिदाई देने रेलवे स्टेशन रायपुर पहुंचे थे। एक महीना तक चलने वाले इस ट्रेनिंग में आने जाने का खर्चा खाने पीने एवं ट्रेनिंग सामग्री का सारा खर्चा राष्ट्रीय सहकारी संघ नई दिल्ली उठा रहा है। जिला सहकारी संघ कांकेर से मुकेश मरकाम, लक्ष्मी जुर्री, माधुरी नेताम, जिज्ञासा साहू, सुकमोतीन पोटाई, कमलेश मंडावी एवं वीरेंद्र कुमार नेताम इस ट्रेनिंग में भाग ले रहे है। जिला सहकारी संघ के संचालक सदस्य रोहिदास शोरी, लखन सलाम, बुधराम कोरोटी, अहिमत दुग्गा, हेमलता परते, डोमेंड्र सिंह ठाकुर, सुभाष सलाम, उमेश साहू, संत मरकाम, राकेश दुबे, राजेश शर्मा, शिवभान सिंह ठाकुर, अनित कोरोटी, मोहनी साहू, रंजना पोटाई, किरण कोमरा, रोहन सिन्हा, कमलेश कोमरा, खेमदास मानिकपुरी, आदि लोगो के बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य को कामना की है।




About author

Kiran Komra

पत्रकारिता के लिए समर्पित



0 Comments


Leave a Reply

Scroll to Top