स्वास्थय

हमेशा रहना चाहते हैं स्वस्थ तो अपनी दिनचर्या में शामिल करें ये 8 आदतें . . .

बस्तर मित्र न्यूज।

स्वस्थ रहना सभी चाहते हैं लेकिन उस चाहत को पूरा करने के लिए उसके अनुसार अनुशासित नहीं होना चाहते हैं। अगर आपकी दिनचर्या और खानपान अनुशासित हो तो बीमारियां आपके आसपास भी नहीं भटकती हैं। जी हां, अगर आप लाइफस्टाइल में सुधार लाते हैं तो आपको दवाइयों की जरूरत ही नहीं पड़ती हैं। ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसी आदतों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें अपनी दिनचर्या में शामिल कर अपने स्वस्थ तन और मन की चाहत को पूरा किया जा सकता हैं। तो आइये जानते हैं उन आदतों के बारे में...

इस तरह करें दिन की शुरुआत

देर तक सोना बुरी आदत है, इसलिए सुबह जल्दी उठने की आदत डालें। सेहतमंद रहने के लिए दिन की शुरुआत किसी फल से ही करें। दिन में रोजाना कम से कम दो तरह के फल जरूर खाएं। 21 दिन में ये आपकी आदत बन जाएगी। रात को 9 बजे से पहले डिनर करें और कुछ भी खाने के बाद आधे घंटे की वॉक जरूर करें।

दिनभर की डाइट

ब्रेकफास्ट लंच और डिनर को लेकर प्लान जरूर बनाएं। ब्रेकफास्ट और लंच में हैवी डाइट ले सकते हैं, लेकिन रात के वक्त आसानी से पचने वाली चीजें ही खाएं। अपनी डाइट में शरीर के लिए जरूरी प्रोटीन, कैल्शियम और फाइबर जैसे पोषक तत्व वाले फूड शामिल करें। फ्रेश, सीजनल और घर में बना खाना ही सबसे ज्यादा पौष्टिक होता है। इसलिए सीजन के हिसाब से खाने की चीजें चुनें। ताजा चीजें खाएं। घर में बने खाने की आदत आपको तमाम भयंकर बीमारियों से दूर रख सकती है। हरी सब्जियों में भरपूर मात्रा में एंटी-ऑक्सीडेंट्स, न्यूट्रीएंट्स, विटामिन, जिंक पाए जाते हैं, जो हमें सेहतमंद रखने के साथ इम्युनिटी को भी बेहतर बनाते हैं।

सर्विंग साइज

खाने का सर्विंग साइज शरीर के एक्टिविटी लेवल, उम्र, सेक्स और हेल्थ कंडीशन पर निर्भर करता है। एक हेल्दी फूड भी तभी सेहत को फायदा देता है जब उसकी सर्विंग क्वांटिटी एकदम सही हो। अगर आप ज्यादा खाकर कैलोरी बर्न नहीं कर रहे हैं तो ये आपकी सेहत पर बुरा असर डालेगा।

हेल्दी माइंड

इंसान के सेहतमंद रहने के लिए उसके ब्रेन फंक्शन का सही ढंग से काम करना बहुत जरूरी है। इसलिए दिमाग को दुरुस्त रखने के लिए कुछ बातों का विशेष ध्यान रखें। 6-8 घंटे की पर्याप्त नींद लें। ये आपके ब्रेन फंक्शन को सही रखेगा और स्ट्रेस और एन्जाइटी से बचाएगा। अच्छी किताबें पढ़ें, म्यूजिक सुनें और समय निकालकर घूमने-फिरने की प्लानिंग करें।

खूब पानी पिएं

पानी हेल्दी लाइफस्टाइल का सबसे प्रमुख हिस्सा है। मायो क्लीनिक की एक रिपोर्ट के मुताबिक, एक पुरुष को रोजाना करीब 3।7 लीटर पानी पीना चाहिए। जबकि महिलाओं को दिनभर में करीब 2.7 लीटर पानी पीने की आदत बनानी चाहिए। पानी न सिर्फ हमारे शरीर से जहरीले पदार्थों को बाहर निकालने का काम करता है, बल्कि बॉडी को हाइड्रेट भी रखता है।

रोजाना करें वर्कआउट

आपको रोजाना एक्सरसाइज करने की आदत डालनी चाहिए। इसके लिए जिम या फिटनेस सेंटर जाना भी जरूरी नहीं है। आप घर में ही कई तरह की एक्सरसाइज करके फिट रह सकते हैं। आपको हफ्ते में कम से कम 5 दिन एक्सरसाइज करनी चाहिए। रोजाना करीब 45 मिनट वर्कआउट करके आप फिट रह सकते हैं।

जंक फूड को ना

बाहर का तला हुआ, मसालेदार या चटपटा खाना छोड़ देना ही बेहतर होगा। हाई शुगर या हाई सोडियम फूड (ज्यादा मीठा या नमकीन) से दूर रहें। डीप फ्राई चीजों के तो बिल्कुल नजदीक न जाएं। खाने की ये चीजें आपकी सेहत पर सबसे ज्यादा बुरा असर डालती हैं।

हैंड वॉश

बैक्टीरिया ज्यादातर हाथों के जरिए ही हमारे पेट में जाते हैं। जो कई बड़ी बीमारियों का कारण बनते हैं। इसलिए सेहतमंद रहने के लिए अपने हाथों को साफ रखना बहुत ज्यादा जरूरी है। खाने से पहले और बाद में हाथ जरूर धोएं। बाहर से आने पर, किसी भी चीज को छूने के बाद भी हाथों को अच्छी तरह से धोएं। यह आदत आपको कई बड़ी बीमारियों से दूर रखने में मदद करेगी।




About author

Kiran Komra

पत्रकारिता के लिए समर्पित



0 Comments


Leave a Reply

Scroll to Top