बीजापुर।
आज बीजापुर से बाइक में जाते वक्त दो युवक धारावारम के पुल में जा टकराए, दोनो युवक को काफी चोट आयी है और खून भी काफी बह गया है। उसी दौरान उसी मार्ग से बीजापुर जाते वक्त विधायक प्रतिनिधि मनोज अवलम की नजर उस घटना पर पड़ी ,मनोज ने स्वयं त्वरित मदद का हाथ आगे बढ़ाया और मानवता का परिचय देते हुए अपने निजी वाहन से खून से लत पथ उन व्यक्तियो को अपने हाथो से उठाकर अपने वाहन में बिठाकर प्राथमिक उपचार के लिए आवापल्ली उको ले गए। बताया जा रहा है एक का नाम गोविंद सबके और दूसरे युवक का नांम किशोर कोरसा है ।