बस्तर मित्र/कांकेर।
जिले में संचालित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय अंतागढ़, कांकेर, भानुप्रतापपुर, दुर्गूकोंदल और नरहरपुर में कक्षा 6वीं में प्रवेश हेतु चयन परीक्षा का आयोजन 03 अप्रैल दिन रविवार को प्रातः 10.30 बजे से अपरान्ह 12.30 बजे तक किया जाएगा। आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 मार्च 2022 तक निर्धारित की गई है। आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त ने जानकारी दी है कि कक्षा 6वीं में प्रवेश परीक्षा में अनुसूचित जनजाति वर्ग के बालक-बालिका, जिनकी आयु 01 जुलाई 2022 को 10 से 13 वर्ष के मध्य होना चाहिए तथा कक्षा 5वीं उत्तीर्ण या समकक्ष ग्रेड प्राप्त किया हो, वे आवेदन कर सकते हैं। प्रवेश हेतु चयन परीक्षा के लिए निर्धारित आवेदन पत्र जिले के समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय, एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय एवं कार्यालय सहायक आयुक्त आदिवासी विकास कांकेर से निःशुल्क प्राप्त किया जा सकता है।