बस्तर संभाग

अतिसंवेदनशील नक्सली क्षेत्र एड़ानार पहुंचे कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक . . .

बस्तर मित्र/कांकेर।

ग्राम एड़ानार में सामुदायिक पुलिसिंग एवं जनदर्शन कार्यक्रम अन्तर्गत जिला कलेक्टर चंदन कुमार, जिला पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा के आदेशानुसार एवं अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) अंतागढ़ उत्तम पंचारी, अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) अंतागढ़ अमर सिदार के मार्ग दर्शन में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में जिला कलेक्टर चंदन कुमार, जिला पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा, अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) अंतागढ़ अमरसिदार, अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) अंतागढ़ श्री उत्तम पंचारी उपस्थित रहे। पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा ने शिक्षा एवं जानकारी के अभाव में लोग नक्सली विचारधारा से जुड़ जाते है एवं लोगों को नक्सली विचारधारा से दुर करना तथा यातायात नियम एवं सायबर अपराधों की जानकारी दी तथा पुलिस विभाग द्वारा निरंतर ग्रामीणजनों से संपर्क कर ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता रहना बताया। जिला कलेक्टर चंदन कुमार द्वारा जनता की शिकायतें, मांगे जैसे- सड़क, पुल, आश्रम, नल, बिजली की मांगे सुनी एवं निराकरण का आश्वासन दिया। जिला कलेक्टर एवं जिला पुलिस अधीक्षक के द्वारा ग्रामीण महिलाओं को साड़ी, ग्राम के बुजुर्गाे को लुंगी, पढ़ने वाले बच्चों को कापी, पेन,कम्पास एवं बिस्किट चाकलेट तथा खेलने वाले बच्चों को क्रिकेट एवं व्हालीबाल खेल सामाग्री का वितरण किया गया।

स्कूली बच्चो द्वारा कार्यक्रम के दौरान नृत्य का प्रदर्शन किया गया। जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा अंतागढ़ अनुविभाग अन्तर्गत नल जल योजना का निरीक्षण किया गया एवं पाढरगांव सड़क निर्माण कार्य का निरीक्षण किया गया। इसके पश्चात अंतागढ़ में चल रहे किक्रेट ट्राफी प्रतियोगिता के समापन समारोह में सम्मिलित हुये विजयी टीम को पुरूस्कार वितरण किये एवं खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया गया। ग्राम एड़ानार में आयोजित सामुदायिक पुलिसिंग एवं जनदर्शन कार्यक्रम में ग्राम सरण्डी के सरपंच जोहित राणा, एड़ानार के उप सरपंच अनिल कुमार वट्टी, ग्राम गायता नरेन्द्र हुपेण्डी, श्यामलाल नुरेटी, मंगल गावड़े (बड़ेधौसा), ग्राम पटेल शोभीराम नुरेटी, श्रीराम मंडावी मलमेटा व अन्य ग्रामीण तथा यातायात से सउनि.श्री केजुराम रावट व स्टाफ, थाना प्रभारी ताड़ो की निरीक्षक श्री छत्रपाल सिंह कंवर, उपनिरीक्षक पन्नालाल चन्द्रवंशी एवं अन्य स्टाफ व एड़ानार स्कूल के समस्त स्टाफ का महत्वपूर्ण योगदान रहा।




About author

Mannu Ram Kawde

पत्रकारिता के लिए समर्पित . .



0 Comments


Leave a Reply

Scroll to Top