
छात्र सभा द्वारा बस्तर विश्वविद्यालय की परीक्षा ऑफलाइन किया जावे या ऑनलाइन इसके लिए असमंजस की स्तिथि को देखते हुए वृहत पैमाने पर सर्वे किया जा रहा है।
बस्तर विश्वविद्यालय बस्तर संभाग के सभी सात जिलों में सरकारी महाविद्यालयों को प्रबंधित व नियंत्रित करती है। इस कारण इन सभी जिलों में संचालित महाविद्यालयों से छात्र सभा से जुड़े विद्यार्थियों द्वारा अपने अपेम महाविद्यालयों में परीक्षार्थी अपनी वार्षिक परीक्षा किस विधि से देना चाहते हैं एसएमएस भेजकर सर्वे में हिस्सा लेने जागरूकता फैला रहे हैं। इस प्रकार अधिक से अधिक विद्यार्थियों का मत संग्रहण किया जाना सुनिश्चित होगा। जानकारी हो कि विश्वविद्यालय से जुड़े विद्यार्थियों द्वारा अब तक हजारों एसएमएस भेंजे गए हैं। छात्र सभा द्वारा जारी नम्बर 724 740 1000 पर तय फॉर्मेट में बस्तर संभाग के सभी जिलों के विद्यार्थियों द्वारा परीक्षा ऑफलाइन हो या ऑनलाइन इसके लिए अपना मत लगातार भेजा जा रहा है।
छात्र सभा के द्वारा चलाये गए सर्वे अभियान में बस्तर के विद्यार्थियों द्वारा वृहत पैमाने पर बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया जा रहा है। संभाग के सभी जिलों से विद्यार्थियों ने अपना मत भेजम है जिसमें अधिकतर ऑनलाइन परीक्षा के पक्ष में अपना मत प्रस्तुत कर रहे हैं।