बस्तर संभाग

गाड़ी से बैटरी चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार . . .

बस्तर मित्र/कांकेर।

कांकेर पुलिस ने गाड़ी (ऑटो) की बैटरी चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। दिन गुरूवार को लटटीपारा कांकेर निवासी आसिफ पिता अब्दुल गफ्फार ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी । दिनांक 01.03.2022 के रात्रि में अपनी ऑटो गर्ल्स स्कूल के पास खड़ा कर अपने घर गया था उसके दूसरे दिन सुबह वापस आकर देखा तो उसके ऑटो में लगी बैटरी एक्साइड कंपनी मूल्य करीब 5000.00 को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया था प्रार्थी की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था । विवेचना के दौरान थाना कांकेर पुलिस द्वारा सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन कर आरोपी की पहचान किया गया आरोपी रुपीत शर्मा पिता विजय कुमार शर्मा उम्र 20 वर्ष निवासी अघननगर कांकेर अभिरक्षा में लेकर पूछताछ किया गया जिसने अपराध घटित करना स्वीकार किया । आरोपी की निशानदेही पर घर के पास छिपा कर रखा हुआ बरामद होने पर जप्त किया गया ।आरोपी के कब्जे से चोरी की घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी जप्त किया गया है आरोपी उसी मोटरसाइकिल का उपयोग कर बैटरी को रखकर ले गया था आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।




About author



0 Comments


Leave a Reply

Scroll to Top