बस्तर मित्र/कांकेर।
छत्तीसगढ़ कांकेर जिले के संतराम मिन्ज पिता सुकुल साय मींज उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम हुरेली थाना मानपुर जिला राजनांदगांव रहने वाले युवक ने युवती के साथ अनाचार करने के बाद फरार हो गया था। परिजनों ने मामले की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराया, । पीड़िता की बहन दिनांक 16 .2 .2022 के शाम 07 बजे अपने घर के पिछे जंगल तरफ़ गई थी जो दिनांक 17.2.2022 के सुबह कुसुम पेड़ के नीचे जंगल टेकरी के पास बेहोश हालत में मिली थी। जिसे बेहतर इलाज के लिए सिविल अस्पताल पखांजूर भर्ती किया गया। पीड़िता के साथ दुष्कर्म होने की आशंका से अज्ञात अरोपी के खिलाफ धारा 376 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।
पीड़िता अर्ध चेतना अवस्था में होने से उसे बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल कांकेर रिफर किया गया था जहां पर बयान देने लायक होने पर पीड़िता उम्र 21 वर्ष का कलम बंद बयान माननीय न्यायालय में कराया गया जिसमें पीड़िता द्वारा बताई की संतराम मिन्ज नामक व्यक्ति 16 फरवरी के शाम को उसे फोन कर घर के पीछे जंगल में मिलने के लिए बुलाया था व शारीरिक संबंध बनाने के लिए कहा तब इनके मना करने पर जबरदस्ती इनके साथ कई बार बलात्कार किया व किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी देते हुए उनसे मारपीट किया जिससे पीड़िता जंगल में ही बेहोश हो गई। उसे बेहोश हालत में छोड़कर आरोपी वहां से भाग गया था सुबह उनके परिजन देखें तब उसे उठाकर घर लाए और हॉस्पिटल में भर्ती किए कि साइबर सेल कांकेर की सहायता से आरोपी संतराम मिन्ज पिता सुकुल साय मींज उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम हुरेली थाना मानपुर जिला राजनांदगांव में आज गिरफ्तार किया गया एवं विधिवत कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी पखांजूर एम.डी. देशमुख के नेतृत्व में सउनि चेतन साहु, सउनि लक्ष्मीगौतम, प्र.आर. ठाकुर, आर.तुलसी, एम.आर. अन्जु मन्डावी, आर. जोसेफ़ का सराहनीय योगदान रहा।