बस्तर संभाग

महामाया शिवसेना द्वारा स्थानीय बेरोजगार को रोजगार देने सैकड़ों की संख्या में चक्का जाम किया. . .

बस्तर मित्र न्यूज।

शिवसेना के बैनर तले महामाया के स्थानीय बेरोजगारों को रोजगार देने महामाया माइंस गेट के 100 मीटर पहले सैकड़ों की संख्या में चक्का जाम किया गया है जिससे वाहनों की लंबी कतारें लग गई है शिव सेना जिला महासचिव व युवा सेना जिला अध्यक्ष किंकर ने कहा कि महामाया के स्थानीय लोग पिछले सात.आठ सालों से रोजगार के संदर्भ में प्रशासन को आवेदन दे रहे हैं किंतु हर बार उन्हें केवल आश्वासन ही दिया जाता है। निराकरण तो दूर की बात है इस पर आक्रोशित ग्रामीणों ने शिवसेना जिला महासचिव जिला कांकेर ग्राम अध्यक्ष महामाया बलराम निषाद के नेतृत्व में लगभग सैकड़ों ग्रामीण महिला पुरुष ने महामाया माइंस के मुख्य गेट के बाहर चक्का जाम कर दिया है मौके पर बीएसपी के अधिकारी आकर चक्का जाम कर रहे ग्रामीणों से मांगों के संबंध में चर्चा की गई किंतु कोई हल नहीं निकला बेरोजगार ग्रामीण अधिकारी की बातों से सहमत नहीं हुए और पूरे दिन भर माइंस का कार्य बंद रहा।

अधिकारियों ने कहा कि इस बारे में बीएसपी के उच्च अधिकारी ही निर्णय ले सकते हैं स्थल पर महामाया शिवसेना के कहना है कि माइंस में 60ः बाहरी लोगों को काम रखा गया किन्तु महामाया माइंस में स्थानीय बेरोजगारों को रोजगार ना देकर प्रबंधन बड़ा छलावा कर रहा है जिसके विरोध में हम सब अनिश्चितकालीन चक्का जाम में बैठे हैं लगभग पांच छे दिन हो गया है अब हमारे पास अपने परिवार का पेट भरने के लिए मजबूरन सड़क पर बैठकर लड़ाई लड़ रहे हैं चार.पांच सालों से अपने हक की लड़ाई लड़ रहे हैं हक की लड़ाई में ग्रामीणों ने यह भी बताया कि वे पिछले 4 वर्षों से रोजगार दिलाने के नाम पर अपनी लड़ाई लड़ रहे हैं इस बीच क्षेत्र के कांग्रेसी एवं भाजपा के सरपंच जनपद सदस्य विधायक सांसद किसी ने भी ग्रामीणों की सुध नही लिया जायज मांगों को लेकर ग्रामीण रात दिन सड़क पर धरने पर बैठे हैं जिनका कहना है कि ग्राम महामाया में पिछले करीब 49 वर्षाे से ग्रामीणों को प्रबंधन आश्वासन पर आश्वासन ही दिया जा रहा है और इस बार आर या पार की लड़ाई है जब तक रोजगार नहीं दिया जाता है तब तक हम धरने पर बैठे रहेंगे।

ग्रामीणों के साथ नाइंसाफी है इधर दिन भर बैठे रहे महिला व पुरुष धूप में ग्रामीणों ने कहा कि हम सब अपने हक की लड़ाई के लिए चक्का जाम कर रहे हैं जिसका नियमत सूचना शासन प्रशासन को दे दी गई है जिसमें प्रमुख रुप से शिवसेना जिला महासचिव व युवा सेना जिला अध्यक्ष कांकेर खेमलाल माहला ग्राम अध्यक्ष बलराम निषाद सुमन साहू संगीता साहू नरेश सरवन निर्मलकर नरेंद्र साहू सुमित साहू राजकुमार प्रजापति राकेश साहू राजकुमार निर्मलकर मनीष कुमार साहू गोविंद नारायण दुबे ललितपुर निर्मलकर देवकरण सॉरी दिनेश कुमार वीके शपथ लावत रे कैलाश राजेश कुमार कौशल मंडावी गणेश कलाम सहित अन्य उपस्थित थे




About author

Mannu Ram Kawde

पत्रकारिता के लिए समर्पित . .



0 Comments


Leave a Reply

Scroll to Top