बस्तर मित्र/कांकेर।
जिले के किसानों को फसल चक्र परिवर्तन हेतु प्रोत्साहित करने सहकारी समिति स्तर पर कृषि पखवाड़ा का आयोजन किया जायेगा, जिसमें सहकारी समितियों एवं कृषि विभाग के मैदानी अधिकारी-कर्मचारियों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये हैं। कृषि पखवाड़ा में किसानों को फसल चक्र परिवर्तन के फायदे एवं वर्मी कम्पोस्ट के उपयोग से लाभ के संबंध में किसानों को विस्तार से जानकारी दिया जायेगा। वर्मी कम्पोस्ट खरीदने के लिए किसानों को प्रेरित किया जायेगा, साथ ही उन्हें इसका अग्रिम उठाव करने की समझाईश भी दी जायेगी। कलेक्टर श्री चन्दन कुमार ने सोमवार को आयोजित समय-सीमा की बैठक में अधिकारियों को उक्त आशय के निर्देश दिये तथा सभी एसडीएम को इसकी मॉनिटरिंग करने कहा। सहकारिता विभाग के उप पंजीयक एवं जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के नोडल अधिकारी को इसका व्यापक प्रचार-प्रसार करने के लिए भी निर्देशित किया गया है।