बस्तर संभाग

ग्राम पंचायत एड़ेनार के ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान . . .

बस्तर मित्र/कांकेर।

अंतागढ़ विकासखण्ड के ग्राम पंचायत एड़ेनार में कलेक्टर चन्दन कुमार और पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा द्वारा गत दिवस चौपाल लगाई गई थी, जिसमें ग्राम पंचायत एडे़नार, सरण्डी एवं आसपास के ग्रामीणों द्वारा उन्हें अपनी समस्याओं से अवगत कराया गया था, जिसका निराकरण जिला प्रशासन द्वारा त्वरित गति से किया जा रहा है। कलेक्टर चन्दन कुमार के निर्देशानुसार ग्राम एड़ेनार में गोटुल एवं 50 सीटर बालक आश्रम हेतु भवन की स्वीकृति दी गई है, इसके अलावा एड़ेनार एवं उसके आसपास के गांवों में 08 नलकूप खनन कराया जायेगा। खाद्य विभाग द्वारा 31 परिवारों के राशन कार्ड में नये सदस्यों का नाम जोड़ा गया है।

समय-सीमा की बैठक में कलेक्टर चन्दन कुमार द्वारा जल जीवन मिशन की कार्यों की समीक्षा की गई तथा कार्यों में तेजी लाने के निर्देश भी दिये गये। आंगनबाड़ी केन्द्रों में रनिंग वॉटर की व्यवस्था,नगरीय क्षेत्रों में शासकीय भूमि का आबंटन एवं व्यवस्थापन, प्राथमिक विद्यालयों के एसटी, एससी, ओबीसी छात्र-छात्राओं का जाति प्रमाण पत्र बनाने का विस्तृत समीक्षा की गई। सीमांकन, बंटवारा, नामांतरण इत्यादि के प्रकरणों का त्वरित निराकरण करने के लिए राजस्व अधिकारियों को निर्देशित किया गया। राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना के क्रियान्वयन, पोषण पुनर्वास केन्द्रों में कुपोषित बच्चों का दाखिला, रोजगार मिशन अंतर्गत ऑनलाईन एंट्री का कार्य, कोरोना से मृत व्यक्तियों के परिवारों को आर्थिक सहायता तथा बस्तर विकास प्राधिकरण अंतर्गत संचालित कार्यों की विस्तृत समीक्षा किया गया एवं संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।

बैठक में डीएफओ कांकेर आलोक वाजपेयी, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुमित अग्रवाल, संयुक्त कलेक्टर गौरी शंकर नाग एवं ए.एस. पैकरा, एसडीएम भानुप्रतापपुर जितेन्द्र यादव सहित सभी एसडीएम, विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी, तहसीलदार, जनपद सीईओ व नगरीय निकायों के मुख्य नगरपालिका अधिकारी उपस्थित थे।




About author

Mannu Ram Kawde

पत्रकारिता के लिए समर्पित . .



0 Comments


Leave a Reply

Scroll to Top