अनमोल इंडिया एग्रो हर्बल फार्मिंग एण्ड डेयरीज केयर कंपनी की ग्राम बेवरती एवं गोविंदपुर की संपत्तियों को निक्षेपकों के हितों के सुरक्षार्थ अंत्यांतिक करने माननीय विशेष न्यायालय ने दिया आदेश . . .

विशेष न्यायाधीश जिला उत्तर बस्तर कांकेर द्वारा क्रिमि. एम. जे. सी. नंबर 06/2021, संस्थित दिनांक  27.02.2021,   C.I.S. No. CGKK010002022021  में आज दिनांक 07 मार्च 2022 को पारित आदेश के अनुसार अनमोल इंडिया एग्रो हर्बल फार्मिंग एण्ड डेयरीज केयर कंपनी लिमिटेड के नाम से कांकेर तहसील के ग्राम बेवरती स्थित भूमि खसरा नंबर 547/1 रकबा 4.99 हेक्टेयर तथा खालिद मेमन पिता मोहम्मद उमर मेमन के नाम से कांकेर तहसील के ग्राम गोविंदपुर में स्थित भूमि खसरा नंबर 61/1/घ/3, 46/1/ड. रकबा क्रमशः 0.02 हेक्टेयर, 0.202 हेक्टेयर कुल रकबा 0.222 हेक्टेयर को कुर्क करने का जो अंतः कालीन आदेश सक्षम प्राधिकारी एवं जिला दण्डाधिकारी उत्तर बस्तर कांकेर द्वारा दिनांक 25.11.2019 को पारित किया गया है, जिसे विशेष न्यायाधीश जिला उत्तर बस्तर कांकेर के द्वारा निक्षेपकों के हितों के सुरक्षार्थ अंत्यांतिक किया गया है।




About author



0 Comments


Leave a Reply

Scroll to Top