बस्तर संभाग

देश के विकास में महिलाओं की अहम् भूमिका - सियो पोटाई

बस्तर मित्र/कांकेर।

अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस जिला सहकारी संघ कांकेर के द्वारा धूमधाम से मनाया गया।कार्यालय भवन में पर जिला सहकारी संघ द्वारा देष के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न प्रियदर्षनी इंदिरा गांधी के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर राजकीय गीत अरपा पैरी के धार के साथ कार्यक्रम की शुरूआत की गई। तथा महिलाओं के एकता का प्रदर्षन करते हुए एक मत से महिलाओं के हित कार्य करने हेतु सारे महिलाओं ने हाथ उठाकर संकल्प किया।

इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला सहकारी संघ के अध्यक्ष सियो पोटाई ने कहा कि 08 मार्च को पूरे विश्व में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के रूप में मनाया जाता है यह दिन महिलाओं के सम्मान में समर्पित है। महिला बहनें आज पुरूषों के साथ कदम से कदम मिलाकर आगे बढ़ रहे है। देष के विकास में महिलाओं की बहुत बड़ी भागीदारी है।

श्रीमती पोटाई ने आगे कहा कि महिलाएं एक पहिये के दो पहलू के समान है । जिस तरह एक पहिया दूसरे पहिये के बिना नहीं चल सकता उसी तरह हमारा समाज एवं देश भी महिलाओं के बिना नहीं चल सकता है।

उन्होंने कहा कि जिला सहकारी संघ कांकेर द्वारा बेरोजगार युवा-युवतियों को प्रशिक्षण एवं सहकारी समितियों के प्रचार-प्रसार का कार्य करती है। सहकारिता एक ऐसा विषय है, जो जीवन के प्रत्येक पहलू को छूता है जैसे कृषि, षिक्षा स्वास्थ्य, रिसर्च परिवहन, पर्यटन, विपणन, सिंचाई, उद्योग, व्यवसाय, परामर्ष, श्रमिक सहकारिता, दुग्ध सहकारिता, प्रक्रिया इकाइयां बुनकर, क्राफ्ट जैसे मेटल, बम्बू, काठ कला मिट्टी कला, सिलाई, कढ़ाई, बुनाई औषधि खेती, औषधि निर्माण, गृह निर्माण थ्रीफ्ट साख व्यवसाय आदि हैं। सहकारिता प्रत्येक क्षेत्र में शोषण से बचाने का एक अचूक अस्त्र है जिसका प्रयोग सभी को करना चाहिए। आज के संदर्भ में युवाओं एवं महिलाओं को सहकारिता से जोड़ा जाए जो कि बहुत उपयुक्त हैं। क्योंकि आज देश की जनसंख्या काफी अधिक हो गई है इस वजह से देश में अनेक समस्याएं हैं जिसमें युवाओं के समक्ष सबसे बड़ी चुनौती रोजगार की है।

पूर्व विधायक सुमित्रा मारकोले ने कहा कि आज महिलाओं को आगे आने की जरूरत है तभी समाज का विकास संभव हो सकेगा । क्योंकि महिलाएं ही एक दूसरे को जोड़ने का कार्य करती है। उभोक्ता भण्डार के पूर्व अध्यक्ष एवं महिला कांग्रेस के महासचिव कमला गुप्ता ने कहा कि सहकारी संघ के माध्यम से महिलाओं को जोड़कर हम उन्हें आर्थिक रूप से मजबूत करते हुए राष्ट्र की मुख्य धारा से जोड़ना चाहते है । आज महिला बहिनें किसी भी कार्य में पीछे नहीं है। कार्यक्रम को पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष आरती रवि श्रीवास्तव, महिला कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष माण्डवी दीक्षित, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुभद्रा सलाम, जनपद सदस्य तारणी ठाकुर, शहर महिला कांग्रेस अध्यक्ष दीपिका श्रीवास्तव ने भी संबोधित किया । कार्यक्रम में महिलाओं ने गीत संगीत के माध्यम से अपने कला का प्रदर्शन भी किया। जिला संघ द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर उपस्थित सभी महिलाओं को श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया।




About author

Mannu Ram Kawde

पत्रकारिता के लिए समर्पित . .



0 Comments


Leave a Reply

Scroll to Top