बस्तर मित्र/कांकेर।
विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र विकास योजना के मागदर्शिका में निहित निर्देशों एवं प्रदत्त अधिकारों का प्रयोग करते हुए प्रदेश के महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्रीमती अनिला भेड़िया के अनुशंसा पर कलेक्टर श्री चन्दन कुमार द्वारा विधानसभा क्षेत्र भानुप्रतापपुर अंतर्गत दुर्गूकोंदल विकासखण्ड के ग्राम पंचायतों में सामदायिक भवन निर्माण के लिए 31 लाख 37 हजार पांच सौ रूपये स्वीकृत किया गया है।
ग्राम पंचायत दुर्गूकोंदल में सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 10 लाख रूपये स्वीकृत किया गया है। इसी प्रकार ग्राम पंचायत पर्रेकोड़ो, ग्राम पंचायत हाटकोंदल और गोड़पाल में सामुदायिक भवन निर्माण हेतु 4.95-4.95 लाख रूपये स्वीकृत किया गया है। ग्राम पंचायत मेड़ो में रंगमंच निर्माण हेतु 03 लाख रूपये और ग्राम भीरावाही में रंगमंच निर्माण हेतु 3.525 लाख रूपये स्वीकृत किया गया है। निर्माण कार्य के लिए जनपद पंचायत दुर्गूकोंदल के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को क्रियान्वयन एजेंसी बनाया गया है।