बस्तर संभाग

कांकेर जिले के 13 सड़क निर्माण व मजबूतीकरण को बजट में किया गया शामिल . . .

बस्तर मित्र/कांकेर।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा बुधवार को वित्तिय वर्ष 2022-23 के लिए प्रस्तुत बजट में कांकेर जिले के 13 सड़कों के निर्माण, मजबूतीकरण कार्य को शामिल किया गया है, जिससे क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर व्याप्त है।

मुख्यमंत्री द्वारा प्रस्तुत बजट में कांकेर जिले के संबलपुर से सिलपट मार्ग मजबूतीकरण कार्य किलोमीटर 01 से 05 एवं  19 से 20 कुल 07 किलोमीटर, लागत 840 लाख रूपये।  कांकेर-दुधावा मार्ग लंबाई 25.80 किलोमीटर(ब) किलोमीटर 01, 4 से 8  =  06  किलोमीटर में मजबूतीकरण कार्य, लागत 750 लाख रूपये। भानुप्रतापपुर-संबलपुर मार्ग के किलोमीटर 7/8 से 16/8 एवं 20/6 से 22 =  11.80 किलोमीटर में मजबूतीकरण कार्य, लागत 500 लाख रूपये। कांकेर-दुधावा मार्ग के किलोमीटर 01 से 09 = 09 किलोमीटर में मजबूतीकरण कार्य, लागत 450 लाख रूपये। कांकेर के दुधावा-बिरगुड़ी मार्ग के किलोमीटर 01 से 12/2 = 11.20 किलोमीटर का मजबूतीकरण कार्य, लागत 550 लाख रूपये। कांकेर के संबलपुर (चांदनी चौक) से कलारपारा पहुंच मार्ग 02 किलोमीटर पुल-पुलिया सहित, लागत 250 लाख रूपये। कांकेर के रिसेवाड़ा से भैंसमुड़ी मार्ग लंबाई 4.50 किलोमीटर का निर्माण कार्य, लागत 400 लाख रूपये। साल्हेभाट से किरगापाटी मार्ग में 01 नग मध्यम पूल का निर्माण, लागत 100 लाख रूपये। भैराडीह से कोरर मार्ग लंबाई 05 किलोमीटर का निर्माण कार्य पुल-पुलिया सहित, लागत 400 लाख रूपये।

कांकेर से बुदेली से झलियामारी मार्ग लंबाई 4.50 किलोमीटर का निर्माण कार्य, लागत 400 लाख रूपये। कोरर से तरांदूल मार्ग लंबाई 01 से  05 = 05 किलोमीटर डामर नवीनीकरण कार्य, लागत 100 लाख रूपये। लखनपुरी से उड़कुड़ा मार्ग निर्माण लंबाई 05 किलोमीटर, लागत 500 लाख रूपये। आंवरी से चारभाठा मार्ग का निर्माण 03 किलोमीटर, लागत 300 लाख रूपये को बजट में शामिल किया गया है, जिस पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए जिला पंचायत के अध्यक्ष श्री हेमन्त ध्रुव ने कहा कि सड़कों के निर्माण एवं मजबूतीकरण कार्य से जिले में विकास को गति मिलेगी, यह बजट कांकेर जिले  के विकास में मिल का पत्थर साबित होगा। लोगों की वर्षो पुरानी मांग को मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने पूरा किया है, जिसके लिए हम उनका आभार व्यक्त करते है। पंचायतीराज व्यवस्था के लिए बजट में किये गये प्रावधान का भी उनके द्वारा मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया गया। जिला पंचायत के उपाध्यक्ष में हेमनारायण गजबल्ला ने बजट में बेरोजगार युवाओं, कर्मचारियों तथा निर्माण कार्यो के लिए किये गये प्रावधान के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पुराना पेंशन बहाली से अधिकारी-कर्मचारियों के परिवार बेहद खुश हैं, इससे उनका परिवार आर्थिक रूप से सुरक्षित हो गया है। कांकेर जिले में सड़को के निर्माण के लिए बजट में किये गये प्रावधान से क्षेत्र की जनता में उल्लास का माहौल है, सड़कों के निर्माण से उस अंचल में विकास को नई दिशा मिलेगी।




About author

Mannu Ram Kawde

पत्रकारिता के लिए समर्पित . .



0 Comments


Leave a Reply

Scroll to Top